दिवाली धमाका सेल: ₹1.40 लाख का स्मार्ट TV अब सिर्फ ₹46 हजार में, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बंपर ऑफर!
Diwali Dhamaka Sale : फ्लिपकार्ट पर सुपर डूपर ऑफर मिल रहा है. सेल में 50 इंच के टीवी की कीमत में 75 इंच का स्मार्ट टीवी मिल रहा है. इसके फीचर्स भी जबरदस्त हैं. इसे कम EMI में इसे खरीदा जा सकता है.
Diwali Dhamaka Sale : फ्लिपकार्ट पर सुपर डूपर ऑफर मिल रहा है. सेल में 50 इंच के टीवी की कीमत में 75 इंच का स्मार्ट टीवी मिल रहा है. इसके फीचर्स भी जबरदस्त हैं. इसे कम EMI में इसे खरीदा जा सकता है.

दीपावली का त्योहार आने वाला है. क्या आप घर के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं? तो ये आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि इस समय भारी डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है. आंखें चौंधिया देने वाले डील्स मिल रहे हैं. 75 इंच का स्मार्ट टीवी बहुत कम कीमत में मिल रहा है. इसलिए अगर आप बड़े स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की प्लानिंग में हैं तो यह डील ले सकते हैं. ऑफर क्या है? कहां मिलेगा? कैसे मिलेगा? जैसे सवालों के जवाब अब जान लेते हैं.

यह ऑफर ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर है. iFFALCON स्मार्ट टीवी बहुत कम दाम में मिल रहा है. 75 इंच के स्मार्ट टीवी पर पूरे 1 लाख रुपये तक की छूट पाई जा सकती है. Big Diwali Sale के हिस्से के रूप में आप यह ऑफर ले सकते हैं. अब हम टीवी के बारे में, ऑफर के बारे में और EMI डील्स के बारे में एक बार जान लेते हैं.

इस स्मार्ट टीवी का मॉडल U75 है. यह 75 इंच का Ultra HD 4K LED Smart Google TV है. यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें AIPQ Pro प्रोसेसर लगाया गया है और 30W Dolby Vision Atmos फीचर्स हैं. 3GB RAM और 32GB मेमोरी है.

इस स्मार्ट टीवी की लिस्टिंग कीमत ₹1,39,999 है. लेकिन अभी आप इसे ₹49,999 में खरीद सकते हैं. यानी सीधा 64 प्रतिशत डिस्काउंट. लेकिन और भी ऑफर हैं. इससे यह टीवी और भी कम दाम में घर लाया जा सकता है.

अगर आप State Bank of India (SBI) क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो अतिरिक्त ₹3,000 की छूट मिलेगी. तब आप यह टीवी सिर्फ ₹46,650 में खरीद सकते हैं. 75 इंच का टीवी इस रेट में मिलना एक सुपर डील कहा जा सकता है. इस टीवी में सभी OTT ऐप्स देख सकते हैं. बस आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.

नो-कॉस्ट EMI ले सकते हैं. यानी बिना ब्याज के आसान किस्तों में यह टीवी खरीद सकते हैं. 9 महीने तक का टेन्योर मौका है. अगर 9 महीने की EMI लेते हैं तो महीने में ₹5,556 देना होगा. अगर 6 महीने की EMI लेते हैं तो महीने में ₹8,334 देना होगा. अगर तीन महीने की EMI लेते हैं तो महीने में ₹16,667 देना होगा.

नहीं तो रेगुलर EMI भी ले सकते हैं. 36 महीने तक टेन्योर का ऑप्शन है. महीने में ₹1,758 देना होगा. अगर 24 महीने का टेन्योर चुनते हैं तो ₹2,449 प्रति माह. 18 महीने का टेन्योर लेने पर ₹3,143 प्रति माह देना होगा. और एक साल का टेन्योर लेने पर ₹4,537 प्रति माह देना होगा. ऐसे आप जो टेन्योर चुनते हैं, उसके हिसाब से EMI बदलेगी.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com