शादी से एक दिन पहले ऐसे करें स्किन की तैयारी, दुल्हन बनते ही आएगा नेचुरल ग्लो
Bridal Skincare Tips : शादी की तैयारियों का मज़ा तो सब जानते हैं, लेकिन ब्राइडल लुक की चिंता हर दुल्हन के सिर पर हमेशा मंडराती रहती है! कपड़े, डेकोरेशन, गेस्ट लिस्ट- सब प्लान हो जाता है, लेकिन असली चैलेंज शुरू होता है मेकअप और स्किन को इसके लिए तैयार करने से. हर कोई चाहता है
Bridal Skincare Tips : शादी की तैयारियों का मज़ा तो सब जानते हैं, लेकिन ब्राइडल लुक की चिंता हर दुल्हन के सिर पर हमेशा मंडराती रहती है! कपड़े, डेकोरेशन, गेस्ट लिस्ट- सब प्लान हो जाता है, लेकिन असली चैलेंज शुरू होता है मेकअप और स्किन को इसके लिए तैयार करने से. हर कोई चाहता है कि शादी के दिन आप कैमरे में भी फ्लॉलेस और ग्लोइंग दिखें. सही मेकअप आर्टिस्ट, परफेक्ट हेयरस्टाइल और हेल्दी स्किन, सबको एक साथ मैनेज करना किसी जादू से कम नहीं. लेकिन चिंता न करें! हम आपके लिए लाए हैं कुछ ब्राइडल स्किन केयर टिप्स, जिसे आप शादी के एक दिन पहले अपनाएं. ये छोटी-छोटी बातें आपके लुक को शादी के दिन सच में स्टार बना देंगे.
शादी के एक दिन पहले इस तरह करें स्किन केयर-
फेस क्लीनिंग
सबसे पहले, चेहरा हल्के से क्लीन करें. माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें और दिन में 1 बार हल्का फेस वॉश करें. इससे स्किन की डर्ट और ऑयल निकल जाएगी और पोर्स साफ होंगे. इसके बाद, गर्म पानी से स्टीम लें. सिर्फ 5 मिनट के लिए हल्का स्टीम लें ताकि पोर्स खुलें और ब्लड सर्कुलेशन बढ़े.

हल्का स्क्रब या फेस पैक
इसके बाद, हल्का स्क्रब या फेस पैक लगाएं. ज्यादा रगड़ें नहीं, बस हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन हट जाए. उसके बाद फेशियल मास्क लगाएं. दही और शहद या एलोवेरा जेल सबसे बढ़िया है, इसे 15 मिनट रखें. इससे स्किन नरम और हाइड्रेटेड हो जाएगी.
कूलिंग टोनर और मसाज
फेस मास्क हटाने के बाद कूलिंग टोनर या गुलाब जल से चेहरा थपथपाएं. यह स्किन को शांत करता है और रेडनेस कम करता है. उसके बाद हल्की फेस मसाज करें. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए फेस और नेक पर हल्के हाथों से मसाज करें.

मॉइश्चराइज़िंग
अब स्किन को मॉइश्चराइज़ करें. हल्का और नॉन-ऑयली मॉइश्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन नरम और ग्लोइंग दिखे. अगर कहीं दाग या पिंपल हैं, तो हल्का कॉन्सीलर इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि भारी मेकअप या टोनर न लगाएं, ताकि स्किन ब्रीद कर सके.
हाइड्रेशन
इस दिन पूरा पानी पिएं. हाइड्रेशन स्किन के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा, अच्छी नींद और आराम भी जरूरी है. नींद से स्किन खुद रिपेयर होती है और सुबह चेहरा फ्रेश और रेडियंट दिखता है.

आराम और नींद
अच्छी नींद लें. नींद से स्किन खुद रिपेयर होती है और सुबह चेहरा फ्रेश और रेडियंट दिखता है.
इन आसान स्टेप्स को अपनाकर आप शादी के दिन हर एंगल से फ्लॉलेस, ग्लोइंग और रेडियंट दिख सकती हैं. याद रखें, सबसे बड़ा राज है- सिंपल, हल्का और नैचुरल रूटीन. इससे न सिर्फ आपकी स्किन तैयार होगी, बल्कि आप खुद भी फ्रीश और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com