UPI में जल्द आ रहा नया फीचर! अब ऑटो पेमेंट्स को ट्रैक करना होगा बेहद आसान 

UPI New Rule : यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) 31 दिसंबर 2025 से यूपीआई में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है. इस नए फीचर से आप किसी भी यूपीआई ऐप,

UPI में जल्द आ रहा नया फीचर! अब ऑटो पेमेंट्स को ट्रैक करना होगा बेहद आसान 

UPI New Rule : यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) 31 दिसंबर 2025 से यूपीआई में एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है. इस नए फीचर से आप किसी भी यूपीआई ऐप, जैसे गूगल पे, फोन पे या पेटीएम, से अपने सभी पेमेंट्स और ऑटोपेमेंट्स को देख सकेंगे और मैनेज कर सकेंगे.

चाहे ये पेमेंट्स किसी दूसरे ऐप पर क्यों न सेट हों. इतना ही नहीं, आप अपने ऑटोपेमेंट्स को एक ऐप से दूसरे ऐप में ट्रांसफर भी कर सकेंगे. अब तक ऐसा होता था कि अगर आपने गूगल पे पर कोई ऑटोपेमेंट सेट किया है और फोन पे पर दूसरा, तो आपको दोनों ऐप्स में जाकर चेक करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

फाइनेंशियल प्लानिंग होगी आसान

नया नियम आने के बाद आप अपनी पसंद के किसी एक ऐप से सभी पेमेंट्स का हिसाब देख सकेंगे. इससे आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत आसान हो जाएगा. मान लीजिए, आपके पास बिजली बिल का ऑटोपेमेंट गूगल पे पर है और नेटफ्लिक्स का पेमेंट फोन पे पर, तो आप फोन पे या गूगल पे, किसी एक ऐप से दोनों को देख और कंट्रोल कर सकेंगे.

नए ऑथेंटिकेशन प्रोसेस जुड़े गए

एनपीसीआई ने यह भी साफ किया है कि इस सुविधा में यूजर्स पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा. न तो कोई कैशबैक ऑफर होगा और न ही कोई नोटिफिकेशन भेजकर आपको किसी खास ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा. यह पूरी तरह आपकी मर्जी पर निर्भर होगा कि आप किस ऐप को यूज करना चाहते हैं. साथ ही, यूपीआई को और सुरक्षित बनाने के लिए नए ऑथेंटिकेशन तरीके जोड़े गए हैं. अब आप फेस रिकग्निशन या बायोमेट्रिक, जैसे फिंगरप्रिंट, से पेमेंट्स को और सुरक्षित कर सकेंगे. यह कदम यूपीआई को और पारदर्शी, आसान और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है.

31 दिसंबर 2025 तक नया नियम होगा लागू

इस नई सुविधा को सभी यूपीआई ऐप्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 दिसंबर 2025 तक लागू करना होगा. इससे आपको अपने ऑटोपेमेंट्स, जैसे बिल पेमेंट्स, सब्सक्रिप्शन या लोन की किश्त, को ट्रैक करने में आसानी होगी. अगर आप किसी कारण से यूपीआई ऐप बदलना चाहते हैं, तो आप अपने ऑटोपेमेंट्स को आसानी से नए ऐप पर ट्रांसफर कर सकेंगे. यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और अपने पेमेंट्स का हिसाब एक जगह देखना चाहते हैं.

यह बदलाव डिजिटल पेमेंट को और बेहतर बनाएगा. अब आप बिना किसी परेशानी के अपने सारे पेमेंट्स को एक ही ऐप से मैनेज कर सकेंगे. यह नया फीचर न सिर्फ समय बचाएगा, बल्कि आपकी वित्तीय योजना को भी मजबूत करेगा.(एजेंसी)