कई दिनों बाद मुस्कुराते नजर आए संत प्रेमानंद, भक्त बोले- बस इस पल का ही इंतजार था

Premanand ji Maharaj Health Update : वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji Maharaj) आजकल अपनी खराब तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह कई दिनों से रात्रि पदयात्रा पर भी नहीं निकले हैं. मगर, लोगों की ऐसी आस्था है उनके प्रति की वो महाराज को देखने के लिए फिर भी मार्ग पर टिकटिकी लगाे हुए है. हालांकि,

कई दिनों बाद मुस्कुराते नजर आए संत प्रेमानंद, भक्त बोले- बस इस पल का ही इंतजार था

Premanand ji Maharaj Health Update : वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji Maharaj) आजकल अपनी खराब तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह कई दिनों से रात्रि पदयात्रा पर भी नहीं निकले हैं. मगर, लोगों की ऐसी आस्था है उनके प्रति की वो महाराज को देखने के लिए फिर भी मार्ग पर टिकटिकी लगाे हुए है. हालांकि, इन सबके बीच एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर पता चल रहा है कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत काफी हद तक सही हो गई है. ये वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट bhajanmarg_official पर भक्तों ने लिए पोस्ट किया गया है. उसमें संत पहले की तरह ठहाके मारते हुए हंसते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आखिरकार भक्तों ने राहत की सांस ली.

पिछले दिनों प्रेमानंद जी की सेहत को लेकर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसके बाद से उनके अनुयायी उनकी अच्छी सेहत की दुआएं कर रहे हैं. संत प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य समस्याओं के कारण संत ने अपनी पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था, जिसके बाद उनके अनुयायी और भक्त उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और समर्थन जुटाने में लगे हैं. वायरल हो रहे अलग-अलग वीडियो के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

वायरल वीडियो में एक भक्त कहता है कि प्राइवेट नौकरी में काम करने के दौरान छुट्टी नहीं मिलती है. जब बॉस या मैनेजर को यह बताते हैं कि घर या रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया है, तो तब जाकर छुट्टी मिलती है. इस पर बाकी भक्तों ने भी उसकी बात का समर्थन किया. वहीं, इतना सुनने के बाद महाराज जी की हंसी छूट गई. वो जोर-जोर से खिलखिलाने लगे.

प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि कलियुग का असर है ये. झूठ बोलना पाप है और सांसारिक जीवन में झूठ कतई नहीं बोलना चाहिए, भले ही भागवत कार्यों में आप झूठ बोलें, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में कभी भी झूठ ना बोले. अगर भागवति कार्यों के लिए हम कहीं झूठ बोल देते हैं तो कोई परेशानी नहीं. मगर, सांसारिक कामों के लिए अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो यह पाप है.

महाराज जी की एक हंसी के लिए भक्त इतने दिनों से इंतजार कर रहे तो वो आखिरकार भक्तों को देखने को मिल गई. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस एक हंसी ने मेरा पूरा दिन बना दिया. वहीं, एक अन्य ने लिखा कि आपकी एक मुस्कान देखकर सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं.(एजेंसी)