सुनीता विलियम्स की वापसी में रुकावट, मस्क ने बाइडन प्रशासन को घेरा
Musk targeted Biden : अरबपति कारोबारी और अब अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में अहम ज़िम्मेदारी संभाल रहे एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि बाइडन सरकार ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी की.

Musk targeted Biden : अरबपति कारोबारी और अब अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में अहम ज़िम्मेदारी संभाल रहे एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि बाइडन सरकार ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अंतरिक्ष यात्रियों को वहां केवल 8 दिन रहना था और अब वे 8 महीने से वहां हैं." स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने लिखा, "स्पेसएक्स 6 महीने पहले एक और ड्रैगन भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया."
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा और हम ऐसा कर रहे हैं." अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुए थे.
लेकिन नासा ने अंतरिक्ष यान को वापसी के लिए असुरक्षित माना, जिससे अनिश्चितकालीन की देरी हुई और तब से वे वहीं हैं.(एजेंसी)