किसानों की बल्ले-बल्ले! किसानों को मिलेगा अतिरिक्त बोनस, नई योजना तैयार
MP News : मध्यप्रदेश में किसानों को मोहन सरकार फिर बड़ी सौगात दे सकती है. 13 अप्रैल से किसानों को दुग्ध उत्पादन पर पांच रुपए बोनस देने की घोषणा हो सकती है. भोपाल में आयोजित होने वाले गोपाल सम्मेलन में सीएम मोहन यादव इसकी घोषणा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम मोहन यादव ने समीक्षा की है.

MP News : मध्यप्रदेश में किसानों को मोहन सरकार फिर बड़ी सौगात दे सकती है. 13 अप्रैल से किसानों को दुग्ध उत्पादन पर पांच रुपए बोनस देने की घोषणा हो सकती है. भोपाल में आयोजित होने वाले गोपाल सम्मेलन में सीएम मोहन यादव इसकी घोषणा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम मोहन यादव ने समीक्षा की है.
इसी कार्यक्रम में एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB)और संबद्ध दुग्ध संघों के बीच सहयोग समझौता होने की संभावना जा रही है.
अमित शाह होंगे शामिल
13 अप्रैल को भोपाल में गोपाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सरकार ने राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन नाम दिया है. कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों और पशुपालकों के जीवन को बेहतर बनाना है. इसके लिए दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा.
दुग्ध संघ का होगा समझौता
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाना चाहती है. इसके लिए 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) और 'मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ' के बीच एक समझौता होगा. इस समझौते पर मंत्रालय में एक बैठक भी हुई है, जिसमें विस्तृत चर्चा की गई.
आधुनिक डेयरी प्लांट लगेंगे
सीएम मोहन ने बताया कि प्रदेश में नए और आधुनिक डेयरी प्लांट लगाए जाएंगे. जो प्लांट पुराने हो गए हैं, उन्हें बदला जाएगा. दूध को प्रोसेस करने की क्षमता 18 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 30 लाख लीटर प्रतिदिन की जाएगी. इससे दूध का उत्पादन बढ़ेगा और दुग्ध उत्पादक संस्थाएं मजबूत होंगी. किसानों को खेती के साथ-साथ आमदनी का एक और जरिया मिलेगा, जिससे प्रदेश की तरक्की होगी।
गायों के लिए पुरस्कार योजना
मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग ने प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल और भारतीय नस्ल की दुधारू गायों के लिए 'पुरस्कार योजना' शुरू की है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और पशुपालकों से उचित मूल्य पर दूध खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है.
6 हजार दुग्ध समितियां
बता दें कि प्रदेश में छह हजार दुग्ध उत्पादक समितियां हैं. ये समितियां हर दिन 10.50 लाख किलोग्राम दूध का संकलन करती हैं. समितियां एक गांव से लेकर तीन गांवों से दूध का संकलन करती हैं. कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन के बीच कोलेबोरेशन एग्रीमेंट होगा.(एजेंसी)