चिलचिलाती गर्मी में राहत! पोर्टेबल AC अब किफायती दाम में उपलब्ध

Portable AC: अगर आप भी नई एसी खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए स्प्लिट एसी और विंडो एसी के अलावा पोर्टेबल एसी भी एक बड़े मुनाफे का सौदा हो सकता है. मात्र इतने रुपये में मिल जाएगा. मार्च का महीना चल रहा है लेकिन मौसम ने अभी से करवट ले ली है.

चिलचिलाती गर्मी में राहत! पोर्टेबल AC अब किफायती दाम में उपलब्ध

Portable AC: अगर आप भी नई एसी खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए स्प्लिट एसी और विंडो एसी के अलावा पोर्टेबल एसी भी एक बड़े मुनाफे का सौदा हो सकता है. मात्र इतने रुपये में मिल जाएगा. मार्च का महीना चल रहा है लेकिन मौसम ने अभी से करवट ले ली है. सर्दियों के बाद गर्मियों की दस्तक हो चुकी है. अब सिर्फ पंखे के सहारे ही काम चला पाना काफी मुश्किल हो गया. दिन की तेज धूप अब लोगों को काफी परेशान कर रही है.

कूलर की तरह जहां जाओ वहां ले जाओ, पूरे घर को ठंडा करता है ये टायरों वाला एसी...  कीमत भी काफी कम | Portable ac feature and price air conditioner with wheel

लोगों ने पैक कर दिए गए कूलर निकालने शुरू कर दिए हैं. बंद पड़ी एसी ठीक करवाना शुरू कर दिया है. तो वही बहुत से लोगों को अब घरों में नए एसी लगवाने होंगे. इस गर्मी में बिना एसी के गुजारा काफी मुश्किल होगा.

Portable Ac To Carry From Travelling To Office Know Features And Price All  Details In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Portable Ac:900 रुपये की  कीमत पर मिल रहा ये

अगर आप भी नई एसी खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए स्प्लिट एसी और विंडो एसी के अलावा पोर्टेबल एसी भी एक बड़े मुनाफे का सौदा हो सकता है. इसमें आपको एक साथ कई फायदे मिलते हैं. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती.

Portable Air Conditioner at ₹ 29000 | LG Portable AC in Bengaluru | ID:  9104220588

एक तो पोर्टेबल एसी लगाने के लिए आपके घर में अलग से जगह नहीं चाहिए होती. दूसरा इसे आप घर के जिस कोने में बैठे हों वहां ले जा सकते हैं. विंडो और स्प्लिट एसी की तरह यह सिर्फ एक जगह ही नहीं लगता बल्कि कहीं भी जा सकता हैं.

लोगों ने पैक कर दिए गए कूलर निकालने शुरू कर दिए हैं. बंद पड़ी एसी ठीक करवाना शुरू कर दिया है. तो वही बहुत से लोगों को अब घरों में नए एसी लगवाने होंगे. इस गर्मी में बिना एसी के गुजारा काफी मुश्किल होगा.

पोर्टेबल एसी की कीमत की बात की जाए तो यह स्प्लिट एसी और विंडो एसी की तुलना में थोड़े सस्ते होते हैं. मार्केट में आपको पोर्टेबल एसी 25 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक की कीमत के मिल जाएंगे. आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं.

अगर आप भी नई एसी खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपके लिए स्प्लिट एसी और विंडो एसी के अलावा पोर्टेबल एसी भी एक बड़े मुनाफे का सौदा हो सकता है. इसमें आपको एक साथ कई फायदे मिलते हैं. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती.

विंडो एसी और स्प्लिट एसी की तरह ही पोर्टेबल एसी में फीचर्स और कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत होती है. आप अपनी जरूरत के अनुसार और बजट के मुताबिक मार्केट से या इ-कॉमर्स वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं.

एक तो पोर्टेबल एसी लगाने के लिए आपके घर में अलग से जगह नहीं चाहिए होती. दूसरा इसे आप घर के जिस कोने में बैठे हों वहां ले जा सकते हैं. विंडो और स्प्लिट एसी की तरह यह सिर्फ एक जगह ही नहीं लगता बल्कि कहीं भी जा सकता हैं.

पोर्टेबल एसी खरीदने से पहले आप अलग-अलग कंपनियों के पोर्टेबल एसी कंपेयर कर लें. उनके फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल कर लें. उसी के बाद खरीददारी करें. बता दें पोर्टेबल एसी, विंडो एसी और स्प्लिट एसी के मुकाबले कम बिजली खाता है.(एजेंसी)