भारत में लॉन्च हुई Ducati की सबसे सस्ती बाइक, कीमत जानकर चौंक जाएंगे!
Ducati Scrambler Icon Dark : डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इटली की बाइक कंपनी की ये मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है. डुकाटी की इस बाइक का आइकॉन डार्क एडिशन इस मोटरसाइकिल का ब्लैक्ड आउट वर्जन है. बाइक कंपनी ने इसे न्यू कलर स्कीम में लाने के अलावा कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है.

Ducati Scrambler Icon Dark : डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इटली की बाइक कंपनी की ये मोस्ट अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है. डुकाटी की इस बाइक का आइकॉन डार्क एडिशन इस मोटरसाइकिल का ब्लैक्ड आउट वर्जन है. बाइक कंपनी ने इसे न्यू कलर स्कीम में लाने के अलावा कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है.
Ducati की बाइक की पावर
डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क में भी पिछले मॉडल की तरह ही इंजन लगा है. इस मोटरबाइक में 803 cc एयर/ऑयल कूल्ड, V-ट्विन इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,250 rpm पर 73 hp की पावर मिलती है और 7,000 rpm पर 65.2 Nm का टॉर्क मिलता है. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स लगा है. इस बाइक की सीट की लंबाई 795 mm है.
क्या है Ducati की इस बाइक की कीमत?
डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क की भारत में एक्स-शोरूम प्राइस 9.97 लाख रुपये है. इसे कंपनी की सस्ती बाइक में से एक माना जा सकता है. लेकिन भारत में 10 लाख रुपये की कीमत में एक शानदार कार खरीदी जा सकती है. देश में 10 लाख रुपये की रेंज में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और महिंद्रा XUV 3XO जैसी पॉपुलर कार आती हैं. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 9 लाख रुपये, मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये और महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू है.
Ducati Scrambler Icon के फीचर्स
डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क में इसके पिछले मॉडल की तरह ही मेन फ्रेम, साइकिल पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज दिए गए हैं. इस बाइक के सेकंड जनरेशन मॉडल स्क्रैम्बलर में 4.3-इंच की TFT डिस्प्ले, राइड-बाइ-वायर, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं. ये बाइक 24 महीने के अनलिमिटेड माइलेज की वारंटी के साथ आती है.(एजेंसी)