BSNL का बड़ा धमाका! 1 रुपये में सिम, फ्री में 4जी इंटरनेट.......
BSNL big deal : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस दिवाली अपने नए ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी सिर्फ 1 रुपये में 4G सर्विस दे रही है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS प्रतिदिन शामिल होंगे.
BSNL big deal : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस दिवाली अपने नए ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी सिर्फ 1 रुपये में 4G सर्विस दे रही है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS प्रतिदिन शामिल होंगे. यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है और 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा. कंपनी ने इसे “Diwali Bonanza Plan” नाम दिया है. BSNL ने कहा है कि यह ऑफर भारतीय तकनीक से विकसित अपने 4G नेटवर्क की गुणवत्ता दिखाने का एक मौका है.
BSNL के इस प्लान के तहत ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये टोकन अमाउंट देना होगा. इसके बाद 30 दिन तक कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. इस दौरान यूजर्स को मिलेगी फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB प्रतिदिन हाई-स्पीड इंटरनेट और 100 SMS प्रतिदिन. साथ ही BSNL की ओर से नया सिम भी बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रॉबर्ट जे. रवि (A. Robert J Ravi) ने कहा, “यह ऑफर ग्राहकों को हमारे देश में विकसित 4G नेटवर्क का अनुभव करने का अवसर देता है. हमें भरोसा है कि हमारी सर्विस क्वालिटी और कवरेज ग्राहकों को फ्री 30 दिन के बाद भी हमारे साथ बनाए रखेगी.”
पहले भी बढ़ी थी BSNL की सब्सक्राइबर संख्या
यह पहली बार नहीं है जब BSNL ने ऐसा ऑफर लाया है. अगस्त 2025 में भी कंपनी ने एक समान प्रमोशनल स्कीम चलाई थी, जिससे उसके मोबाइल ग्राहक आधार में 1.38 लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी. उस समय BSNL ने नए ग्राहकों की संख्या में निजी कंपनी एयरटेल (Airtel) को भी पीछे छोड़ दिया था. टेलीकॉम मार्केट में जहां जियो (Jio) और एयरटेल जैसी कंपनियां पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, वहीं BSNL इस तरह के ऑफर्स से दोबारा प्रतिस्पर्धा में आने की कोशिश कर रहा है.
स्वदेशी 4G नेटवर्क से बढ़ेगा भरोसा
BSNL का यह ऑफर सिर्फ सस्ते डेटा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत में बने 4G नेटवर्क को प्रमोट करने का भी हिस्सा है. कंपनी ने हाल ही में स्वदेशी तकनीक से बने 4G इंफ्रास्ट्रक्चर को देशभर में रोलआउट करना शुरू किया है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले महीनों में BSNL धीरे-धीरे 5G ट्रायल की दिशा में भी कदम बढ़ा सकता है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com