ईरान-इजरायल तनाव का झटका: ड्राई फ्रूट्स हुए महंगे, खारी बावली में 20% तक बढ़े दाम

नई दिल्ली : ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लगातार जारी है. यह युद्ध कब तक थमेगा यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन इस युद्ध की वजह से दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है.

ईरान-इजरायल तनाव का झटका: ड्राई फ्रूट्स हुए महंगे, खारी बावली में 20% तक बढ़े दाम

नई दिल्ली : ईरान और इजरायल के बीच युद्ध लगातार जारी है. यह युद्ध कब तक थमेगा यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन इस युद्ध की वजह से दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है. दरअसल, ईरान और इजरायल के युद्ध की वजह से ईरान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. ये ड्राई फ्रूट्स इतने ज्यादा महंगे हो गए हैं कि आम जनता इसे नहीं खरीद सकती. खास तौर पर मामरा बादाम और पिस्ता की कीमत रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. आम जनता क्या कोई मिडिल क्लास भी इसे खरीदने से पहले 100 बार सोचेगा.

दिल्ली में मौजूद एशिया के सबसे बड़े ड्राई फ्रूट मार्केट खारी बावली बाजार में सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स मार्केट के तौर पर जाना जाता था. जहां पर सस्ता ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए देश भर से लोग आते थे. लेकिन ड्राई फ्रूट्स महंगे होने की वजह से मार्केट में सन्नाटा पसर गया है.

20% तक बढ़ गई है कीमतें

हमने यहां पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट की, तो सबसे पहले व्यापारी अनिल मिले जिन्होंने बताया कि ईरान से भारत में मामरा बादाम, पिस्ता, मुनक्का और अंजीर जैसे ड्राई फ्रूट्स आते हैं. वर्तमान में सबसे महंगा मामरा बादाम और पिस्ता चल रहा है. 3800 तक इनकी कीमत पहुंच गई है. एक और व्यापारी अंश कुमार ने बताया कि ईरान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स महंगे हुए हैं, लेकिन इसके साथ ही अफगानिस्तान से भी ड्राई फ्रूट्स आना बंद हो चुके हैं, जिस वजह से मार्केट में ड्राई फ्रूट्स की मात्रा उतनी उपलब्ध नहीं है और जो उपलब्ध है वो महंगे मिल रहे हैं.

व्यापारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 से 20% तक ड्राई फ्रूट्स की मार्केट में तेजी आई है. ड्राई फ्रूट्स महंगा होने की वजह से ग्राहक कम खरीद रहे हैं. मार्केट में काम बिल्कुल नहीं है. एक और व्यापारी केतन लांबा ने बताया कि मामरा बादाम और पिस्ता के साथ ही अंजीर भी बहुत महंगी चल रही है. अंजीर की कीमत पहले 1500 रुपए किलो थी अब 2400 रुपए किलो हो गई है.

ग्राहक बोले मजबूरी में खरीद रहे 

इस दौरान हमने ग्राहक अनीता से बात की, तो उन्होंने बताया कि ड्राई फ्रूट्स लगातार महंगे होते जा रहे हैं. पहले भारत-पाकिस्तान के युद्ध की वजह से महंगे हुए थे. अब ईरान और इजरायल के युद्ध की वजह से महंगे हुए हैं. पहले एक किलो खरीदते थे और अब 280 ग्राम में काम चलाना पड़ रहा है. आने वाले वक्त में अभी और ड्राई फ्रूट्स महंगे होंगे. ऐसे में आम जनता कैसे खरीदेगी. वहीं ग्राहक विवेक ने बताया कि ड्राई फ्रूट्स अब खाना बंद करना पड़ेगा, क्योंकि ड्राई फ्रूट्स खाने के लिए घर का बजट नहीं बिगाड़ सकते.

  • पिस्ता            1080 प्रति केजी          2900 प्रति केजी
  • अंजीर           1500 प्रति केजी           2400 प्रति केजी
  • मुनक्का         400 प्रति केजी            850 प्रति केजी
  • काजू             500 केजी                   1200 केजी
  • अखरोट         750 प्रति केजी            1080
  • किशमिश       440                           500 किलो ग्राम(एजेंसी)