कांकेर में नक्सली मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी!
Kanker Naxal Encounter : कांकेर जिले के छोटेबठिया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है. अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसमें एक महिला है.
Kanker Naxal Encounter : कांकेर जिले के छोटेबठिया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है. अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसमें एक महिला है. पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने इसकी जानकारी शेयर की है.
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है और दोनों ओर से फायरिंग जारी है. जवानों ने इलाके को घेर लिया है. डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन में शामिल है. एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. बता दें कि मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार (ऑटोमैटिक वेपन)भी बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में हाई अलर्ट है और अतिरिक्त बल मौके पर रवाना किए गए हैं. खबर लगातार अपडेट हो रही है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com