स्मृति मंधाना की ज़िंदगी में दोहरा संकट, पिता के बाद होने वाले पति पलाश मुच्छल भी अस्पताल में
सांगली : स्मृति मंधाना और उनके परिवार पर आई मेडिकल इमरजेंसी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. पिता श्रीनिवास (Smriti Mandhana’s father) के बीमार पड़ने के बाद इस स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर को अपनी शादी अनिश्चितकाल के लिए टालनी पड़ी थी.
सांगली : स्मृति मंधाना और उनके परिवार पर आई मेडिकल इमरजेंसी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. पिता श्रीनिवास (Smriti Mandhana’s father) के बीमार पड़ने के बाद इस स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर को अपनी शादी अनिश्चितकाल के लिए टालनी पड़ी थी. अब पता लगा है कि उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ चुकी है और वह भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे हैं.
पलाश मुच्छल को क्या हुआ?
खबरों के मुताबिक स्मृति मंधाना के होने वाले पति संगीतकार पलाश मुच्छल को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक समस्या गंभीर नहीं थी. दरअसल, इलाज के बाद पलाश अस्पताल से होटल के लिए रवाना हो चुके हैं.’
स्मृति की पिता की तबीयत कैसी है?
मंधना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति के पिता को रविवार सुबह स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई थी. आज सुबह नाश्ता करते समय उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वह चिकित्सकों की निगरानी में है. यही कारण है कि 23 नवंबर (रविवार) को होने वाली शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे स्मृति-पलाश
शादी भले ही 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन उससे पहले हल्दी, संगीत और मेहंदी जैसे तमाम कार्यक्रम एक हफ्ते पहले से स्मृति मंधाना के गृहनगर सांगली में शुरू हो चुके थे, जहां महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी पहुंचीं थीं. सोशल मीडिया पर स्मृति और पलाश ट्रेंड करने लगे थे.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com