पीएम आवास योजना में घोटाला, 3 ने लौटाई रकम, 19 पर कुर्की की तैयारी
MP News : छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां कई हितग्राही सरकारी मदद की राशि लेकर मकान बनाने के बजाय रकम हड़प गए. अब प्रशासन ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

MP News : छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां कई हितग्राही सरकारी मदद की राशि लेकर मकान बनाने के बजाय रकम हड़प गए. अब प्रशासन ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
सोमवार, 1 सितंबर को तहसील कार्यालय में हुई सुनवाई में 29 हितग्राही पेश हुए. इनमें से 3 लोगों ने अपनी गलती मानते हुए पूरी राशि वापस लौटा दी. वहीं, 19 हितग्राहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
पीएम आवास योजना में घोटाला
यह मामला तब सामने आया जब जांच में पता चला कि कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तें तो ले लीं, लेकिन मकान बनाने का काम अधूरा छोड़ दिया या फिर शुरू ही नहीं किया. योजना के नियमों के मुताबिक, राशि लेने वाले को तय समय सीमा में मकान निर्माण पूरा करना जरूरी है, लेकिन यहां कई हितग्राही सिर्फ पैसों का फायदा उठाकर गायब हो गए.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अभी और भी ऐसे मामले सामने आने की संभावना है. कई हितग्राही लगातार नोटिस के बावजूद सुनवाई में नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर न सिर्फ कुर्की की कार्रवाई होगी, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक की स्थिति बन सकती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी परिवार खुले आसमान के नीचे न रहे. लेकिन कुछ लोगों ने इस योजना को निजी फायदा कमाने का जरिया बना लिया. इस लापरवाही और धोखाधड़ी की वजह से जिन जरूरतमंदों को मकान मिलना चाहिए था, वे अब भी बेसहारा हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई देर से सही, लेकिन जरूरी है. इससे न केवल गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर लगाम लगेगी, बल्कि योजना की पारदर्शिता भी बनी रहेगी.(एजेंसी)