दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को कितना तक बोनस मिलेगा? जानें सबकुछ

Diwali Bonus : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले उत्‍तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है. राज्य सरकार ने 14.82 लाख कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है. इससे सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.

दिवाली से पहले लाखों कर्मचारियों को कितना तक बोनस मिलेगा? जानें सबकुछ

Diwali Bonus : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले उत्‍तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है. राज्य सरकार ने 14.82 लाख कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है. इससे सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. राज्‍य सरकार ने यह फैसला कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी के सम्मान के रूप में लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र कर्मचारियों को बोनस भुगतान समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि दीपावली से पहले सभी को आर्थिक राहत मिल सके.

कितना मिलेगा बोनस

प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम ₹6,908 तक का बोनस मिलेगा. यह राशि 30 दिन की परिलब्धियों (emoluments) के आधार पर तय की जाएगी. यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिनका वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 (₹47,600–₹1,51,100) तक है.

किसे मिलेगा इसका लाभ?

  • राज्य सरकार के सभी नियमित कर्मचारी.
  • राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी.
  • स्थानीय निकायों (नगर निकायों, पंचायतों आदि) के कार्मिक भी लाभार्थी होंगे.

इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार के खजाने पर लगभग 1022 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी. वित्त विभाग ने बोनस बांटने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. यह फैसला दीपावली से पहले कर्मचारियों के लिए आर्थिक राहत लेकर आया है.(एजेंसी)