क्रेडिट कार्ड के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 4.30 लाख की साइबर ठगी

इंदौर :  मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर साइबर ठगी का शिकार हो गए। 72 वर्षीय देवकीनंदन शारदा निवासी विध्यांचल को ठगों ने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड देने का लालच देकर 4.30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इस संबंध में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है।

क्रेडिट कार्ड के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 4.30 लाख की साइबर ठगी

इंदौर :  मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर साइबर ठगी का शिकार हो गए। 72 वर्षीय देवकीनंदन शारदा निवासी विध्यांचल को ठगों ने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड देने का लालच देकर 4.30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इस संबंध में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप से एक अज्ञात नंबर से फोन आया।

खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताया

ठग ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि पुराने कार्ड पर उन्हें नया अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए ऑनलाइन केवाईसी करवानी होगी। वीडियो कॉल में व्यक्ति नहीं दिख रहा था, सिर्फ आवाज आ रही थी। फरियादी ने अपने दो एक्सिस बैंक और एक अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड कैमरे के सामने दिखाए। इसके कुछ समय बाद ही फरियादी के खाते से 2034 रुपए कट गए।

खाते से कुल 4.30 लाख रुपए निकाले

उन्होंने जब इस संबंध में पूछा तो जवाब मिला कि यह सर्विस चार्ज है, जो जल्द रिफंड कर दिया जाएगा। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह फोन बिहार, झारखंड आ सकता है। शाम को मोबाइल देखा तो खाते से निकली राशि एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि फरियादी ने शाम को मोबाइल देखा तो हैरानी हुई कि चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन से उनके खाते से कुल 4.30 लाख रुपए निकल चुके थे।

जिन खातों में पैसा गया था, उन्हें फ्रीज करवाया

इन ट्रांजेक्शन में 80 हजार, 1.50 लाख, 1.96 लाख और पहले कटे 2034 रुपए शामिल थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को को सूचना दी। पुलिस ने जिन खातों में पैसा गया था, उन्हें फ्रीज करवाया है। अब पुलिस इन खातों की जांच कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान काल पर अपने बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड या अन्य निजी जानकारी साझा न करें। (एजेंसी)