किस्मत का करिश्मा! क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट से भारतीय ने जीती 60 करोड़ की लॉटरी
Big Ticket Raffle : कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. चेन्नई के रहने वाले 44 साल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सरवनन वेंकटरचलम की जिंदगी भी इसी तरह एक झटके में बदल गई. एक ही बार में उन्होंने करोड़ों की लॉट्री जीती है.
Big Ticket Raffle : कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. चेन्नई के रहने वाले 44 साल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सरवनन वेंकटरचलम की जिंदगी भी इसी तरह एक झटके में बदल गई. एक ही बार में उन्होंने करोड़ों की लॉट्री जीती है. उन्होंने अबू धाबी के मशहूर बिग टिकट रैफल ड्रॉ जीत लिया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस ‘लाइफ चेंजिंग कॉल’ को पहले उठाया ही नहीं. दरअसल, जब बिग टिकट के होस्ट रिचर्ड ने उन्हें जीत की खबर देने के लिए कॉल किया, सरवनन दफ्तर में काम कर रहे थे.
फोन साइलेंट पर था और उन्होंने कॉल मिस कर दी. दफ्तर से निकलने के बाद भी उन्होंने अंजान नंबर देखकर कॉल वापस नहीं की. उन्हें लगा यह कोई फ्रॉड कॉल हो सकती है. बाद में उनकी पत्नी और दोस्तों के लगातार फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें यकीन हुआ कि उन्होंने 2.5 करोड़ दिरहम (करीब 60 करोड़ रुपये) का जैकपॉट जीत लिया है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मुझे लगा, शायद मेरे जैसे नाम वाले किसी और व्यक्ति ने जीता होगा.’ लेकिन जब उन्होंने आयोजकों से बात की, तो यह साफ हो गया कि असल में उनकी ही किस्तम खुली है.
बिना पैसा खर्च किए जीते 60 करोड़
सरवनन ने कहा, ‘मेरे दिमाग में बस एक ही बात आई. अब मैंने अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर लिया है. उनकी पढ़ाई ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.’ 2019 में UAE आए सरवनन पहले कतर, कुवैत और ओमान में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि कर्ज और आर्थिक दबाव के कारण ही वह खाड़ी देशों में नौकरी करने के लिए मजबूर हैं. वो बताते हैं कि उन्होंने 2018 में एक पुराने सहकर्मी को बिग टिकट जीतते देखा था, तभी से कभी-कभार टिकट खरीदने लगे. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस टिकट को अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स से खरीदा था, यानी अपनी जेब से एक दिरहम भी खर्च नहीं किया.
अकेले खरीदा था टिकट
यह टिकट उन्होंने अकेले खरीदा था, इसलिए पूरी इनामी राशि उन्हीं की होगी. टिकट नंबर था 463221, जो उन्होंने 30 अक्टूबर को Buy 1 Get 1 Free ऑफर में खरीदा था. उनसे जब पूछा गया कि जीत का जश्न कैसे मनाएंगे, पूछने पर उन्होंने कहा, ‘दोस्त और सहकर्मी बधाई देने आ रहे हैं. मैं बस शुक्रगुजार हूं. लोगों को यही कहूंगा, किस्मत आजमाइए, कभी पता नहीं चलता कब आपकी बारी आ जाए.’(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com