अंधविश्वास बना नरसंहार की वजह, एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया
Purnia Villagers Kill News : पूर्णिया में आज भी इस गांव के लोग अंधविश्वास में जीते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण बीते दिन पूर्णिया जिला के रानी पत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतगामा गांव में देखने को मिला,

Purnia Villagers Kill News : पूर्णिया में आज भी इस गांव के लोग अंधविश्वास में जीते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण बीते दिन पूर्णिया जिला के रानी पत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतगामा गांव में देखने को मिला, जहां अंधविश्वास में डूबे लोगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर शव छिपाने का प्रयास किया.
दरअसल, पूर्णिया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको झकझोर दिया है. बीते दिन अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया. यह घटना आग की तरह फैल गई और लोग अलग-अलग बातें कहने लगे. हालांकि, जब पूर्णिया पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पूर्णिया पुलिस की टीम और स्क्वायड डॉग की टीम के द्वारा मामलों की गहनता से जांच करते हुए आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
शवकों को छुपाने का प्रयास
अंधविश्वास के कारण पांच लोगों को एक साथ जिंदा जला देने की घटना की जब हकीकत जानने टीम पूर्णिया जिला के टेटगामा गांव पहुंची तो वहां गांव में सन्नाटा पसरा दिखा. हालांकि, गांव के लोग कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहे थे. गांव का माहौल पूरी तरह गुमसुम देखने को मिला. बता दें कि जब भी गांव के स्थानीय लोगों से टीम ने इस घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने कैमरे पर आकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.
झूठा आरोप लगाकर कर दी हत्या
मृतकों के पीड़ित परिवार के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह घटना सुनकर उनका कलेजा फट गया. पीड़ित का भाई डोमन उड़ाओ, साली कमली देवी और समधि कुसुमलाल उड़ाव सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके बहन के ससुराल में उनकी बहन, बहनोई और भांजे समेत परिवार अन्य लोगों को गांव वालों के द्वारा मारपीट कर, डायन का कर आरोप लगाते हुए पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. इसके बाद गांव वालों की तरफ से इस निर्मम हत्या को सबसे छुपाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन कहते हैं ना सच्चाई कभी छुप नहीं सकती. दरअसल, कुछ घंटे बाद ही इस गांव के लोगों की यह घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हो गई. जिसके बाद यह खबर पूर्णिया ही नहीं पूरे देश तक फैल गई और लोग अलग-अलग बातें कहने लगे.
कैसे हुई पांच परिवार की एक साथ मौत?
मृतक के परिजनों ने बताया कि वे कोई झाड़ फूंक का काम नहीं करते थे. गांव वालों ने झूठे शक में उनके परिवार की हत्या कर दी. वहीं मृतक परिवार में बाबूलाल उड़ाव और उनकी पत्नी और उनकी मां बहू और बेटा शामिल है. जबकि कुछ स्थानीय लोगों की मानें तो बाबूलाल का परिवार झाड़ फूंक का काम किया करता था. तंत्र विद्या के कारण बलि देता था. हालांकि, बाबूलाल उड़ाव और उनके परिवार की मौत कैसे हुई है यह काम पूर्णिया पुलिस का है. फिलहाल पूर्णिया पुलिस इस मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द पूर्णिया पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर भी जल्द खुलासा किया जाएगा.(एजेंसी)