समाज सेवा, राष्ट्र उत्थान के लिए स्वस्थ रहना जरूरी- विंग कमांडर शौर्य वाजपेयी।

अम्बिकापुर : राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय आवासीय शिविर अम्बिकापुर शहर के केशवपुर विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। जिससे संपूर्ण छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए है। शिविर के पांचवे दिन का शुरुवात पिटी  , योगा व प्राणायाम से हुई, पिरियोजन कार्य संपन्न करने के पश्चात सभी सभाकक्ष में बौद्धिक चर्चा के लिए एकत्र हुए।

समाज सेवा, राष्ट्र उत्थान के लिए स्वस्थ रहना जरूरी- विंग कमांडर शौर्य वाजपेयी।

अम्बिकापुर : राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय आवासीय शिविर अम्बिकापुर शहर के केशवपुर विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। जिससे संपूर्ण छत्तीसगढ़ के विभिन्न विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए है। शिविर के पांचवे दिन का शुरुवात पिटी  , योगा व प्राणायाम से हुई, पिरियोजन कार्य संपन्न करने के पश्चात सभी सभाकक्ष में बौद्धिक चर्चा के लिए एकत्र हुए। आज के बौद्धिक सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप में वायु सेना के विंग कमांडर श्री शौर्य वाजपेयी जी उपस्थित रहे।

कमांडर वाजपेयी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के चार मुख्य स्तंभ है स्वास्थ्य, समय, संबंध और धन इनके बिना आप कुछ नहीं कर सकते आज के समय में  इनको संतुलित कर पाना बहुत ही कठिन है किंतु असंभव नहीं। आप पीटी,प्राणायाम,योगा  व संतुलित भोजन से अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है, आपको जंक फूड से बचना चाहिए अनावश्यक खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें क्योंकि ये बीमारियों के अग्रदूत हैं। सम्बंध में माता पिता का सदैव सम्मान करें उनको कभी भी निराश न करें क्योंकि ये आपके श्रीजनहार हैं, आपके भगवान हैं।

यदि आप अपने भगवान को खुश रखेंगे तो जीवन में कभी हताश नहीं होंगे। युवाओं के संबोधन में सफलता की परिभाषा पर विचार करते हुए कहा कि सफलता व्यक्ति के परिस्थिति और लक्ष्य पर आधारित होती है जो हर 10 साल में परिवर्तित होते रहती है। आप युवा हो सकारात्मक सोच रखें और लक्ष्य ऊंचा रखें और उस लक्ष्य को पाने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं एक दिन ऐसा समय आएगा जब आप उस बुलंदियों पर होंगे जिसका आपने सपना 15 से 20 साल पहले देखा था। बस थकना नहीं और हारना नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ बढ़ते रहना है।एक समय में एक लक्ष्य पर फोकस करें आपके भीतर ही ब्रम्हांड है यहां हर किसी के पास समय बराबर है बस आपको संसाधन को सुरक्षित कर लक्ष्य को पाना है। 

 बौद्धिक सत्र के पश्चात रासेयो निदेशक डॉ नीता बाजपेयी, संयोजक डॉ एस. एन. पाण्डेय एवं सह संयोजक श्रीमती श्रद्धा मिश्रा के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें संत गहिरागुरु विश्विद्यालय की रासेयो इकाई विवेकानन्द विद्या निकेतन के स्वयंसेवक शिवम कंसारी रासेयो के आदर्श स्वामी विवेकानन्द के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई, इस महान एवं विशाल शोभायात्रा ने राष्ट्र के युवाओं को यह संदेश दिया है कि उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत।

इस शोभा यात्रा का नगर वासियों ने स्वागत किया एवं स्वामी विवेकानन्द, मां भारती,छत्तीसगढ़ मैया की पूजा अर्चना करते हुए यह संकल्पित हुए कि वो अपने लक्ष्य को पाने के लिए सदैव स्वामी विवेकानन्द के बताए हुए रास्तों पर चलने का प्रयास करेंगे एवं अन्य को उत्साहित भी करेंगे। यह शोभायात्रा युवाओं को अपने कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव उत्साहित करते रहेगी। इस शोभायात्रा में सभी विश्वविद्यालयों से आए हुए समस्त स्वयं सेवक अपने लक्ष्य,विचारों एवं आदर्शों के अनुरूप नजर है जो छत्तीसगढ़ को अनूठा एवं अद्वितीय राज्य के रूप में प्रदर्शित करते हुए अनेकता में एकता हमारी भारत कि विशेषता जैसे वाक्यों को सार्थक करती है।

यह शोभायात्रा आज 25 मार्च  मंगलवार  अपरान्ह तीन बजे  नगर में रासेयो द्वारा  विभिन्न वेश भूषा में अपने स्थानीय निकाय को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक रैली के रूप में निकाली गई जो कि पीजी कालेज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस पीजी कालेज में समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा में स्थानीय  जिला संगठक प्रो. खेमकरण अहिरवार एवं कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्त, देवेंद्र दास सोनवानी, राकेश राय, रीता गिरी, सुनील चक्रधारी,गौतम सूर्यवंशी,राकेश राय,विनितेश गुप्त,देवेंद्र सोनवानी,गोविंद माधव उपाध्याय,जितेंद्र कुमार साहू,सीताराम दुबोलिया, सुनीता दास सहित समस्त स्वयंसेवकों के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।