सूरजपुर जिले में 909 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण

रायपुर : गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की संभावनाओं को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा पेयजल स्रोतो विशेषकर हैंडपपों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

सूरजपुर जिले में 909 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

रायपुर : गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की संभावनाओं को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा पेयजल स्रोतो विशेषकर हैंडपपों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक विशेष हैंडपंप सुधार पखवाड़ा मना कर कुल 909 हैंडपंपों की मरम्मत कर उनको क्रियाशील किया गया है।

सूरजपुर जिले में

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हैंडपंपों से संबंधित शिकायतें जैसे ही मोबाइल या टोल फ्री नंबर के माध्यम से प्राप्त होती हैं, तत्काल मरम्मत टीम मौके पर पहुंचकर कार्य पूर्ण कर रही है। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी शिकायत 3 दिनों से अधिक लंबित न रहे।

सूरजपुर जिले में 909 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण

सुधार पखवाड़ा के दौरान विकासखंड प्रेमनगर, सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर एवं रामानुजनगर क्षेत्रों में बंद पड़े हैंडपंपों को प्राथमिकता पर ठीक किया गया। यह कार्य ग्रामीणों को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युद्धस्तर पर संचालित किया गया। जिले में खराब हैंडपंपों की सूचना देने हेतु टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा प्रत्येक विकासखंड के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनसे सीधे संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

सूरजपुर जिले में 909 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्ण

खराब हैंडपंपों की जानकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18002330008  एवं जिला सूरजपुर के विभिन्न विकास खण्डों में खराब हैंडपंपों की सूरजपुर जिले में 909 हैंडपंपों की मरम्मत पूर्णशिकायत हेतु बनाये गये नोडल को ग्रामीण दे सकते हैं। समस्त विकासखण्ड के लिए श्री प्रदीप खलखों (मों नं.+91-6265964123) के साथ-साथ विकासखण्ड सूरजपुर/रामानुजनगर/प्रेमनगर के लिए श्री व्ही. के. मिश्रा (मो. नं. +91-9425254247) विकासखंड भैयाथान/प्रतापपुर के लिए श्री डी.के. जैन (मो नं. +91-9425437050), विकासखण्ड ओड़गी श्री ए.के. एक्का (मों नं. +91-9424258483),

विकासखण्ड सूरजपुर के लिए श्री अमित राय (मों नं. +91-7999573705), विकासखंड रामानुजनगर के लिए सुश्री राधिका उंजन (मों नं +91-8224957822), विकासखण्ड प्रेमनगर के लिए श्री एस.के. पाटले (मो नं. +91-8965076171), विकासखण्ड प्रतापपुर के लिए श्री विमलेस सिंह (मों नं. +91-9406029939), विकासखण्ड भैयाथान के लिए श्री ज्ञानेश मिश्रा (मों नं. +91-9993889874), विकासखण्ड ओड़गी के लिए श्री अविनाश मिंज (मों नं. +91-8770586537) विकासखण्ड जिला स्तर पर शिकायत दर्ज करने हेतु श्री अंकित एक्का (मों नं. +91-9516418776) से संपर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या न हो। सभी नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर सक्रिय रहकर हैंडपंपों की निगरानी करें एवं तत्काल सुधार कार्य कराना सुनिश्चित करें।