एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- इस त्रासदी से बेहद दुखी हूं

PM Modi on Plane Crash : अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध और दुखी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्‍स पोस्‍ट में इस त्रासदी को हृदयविदारक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- इस त्रासदी से बेहद दुखी हूं

PM Modi on Plane Crash : अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध और दुखी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्‍स पोस्‍ट में इस त्रासदी को हृदयविदारक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्‍होंने कहा कि मैं मंत्रियों व अधिकारियों के साथ संपर्क में रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर कर रहा हूं. बताया जा रहा है कि इस विमान में 242 यात्री सवार थे. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जिसमें करीब 50 ब्रिटिश नागरिक सवार थे.

अहमदाबाद प्‍लेन हादसे से जुड़ी जिस तरह की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए यह कल्‍पना कर पाना भी मुश्किल है कि कोई इसमें जिंदा बचा होगा। जिस तरह के जले हुए शव सामने आए हैं, उसे देखकर हर  कोई हैरान हैं। अहमदाबाद में मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति है। इस प्‍लेन में कुल 220 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. एयर इंडिया का तब क्रैश हुआ, जब वह लंदन के लिए उड़ान भर रहा था. बताया जा रहा है कि उड़ान भरते ही इस प्‍लेन का पिछला हिस्‍सा एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर इलाके से टकरा गया और क्रैश हो गया. हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या अहमदाबाद एयरपोर्ट का रनवे प्‍लेन क्रैश के लिए जिम्‍मेदार है.

पायलट बोले-मेरी मदद करो

आपको बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 19 अक्‍टूबर 1988 को एक ऐसा ही भयानक एयर क्रैश हुआ था. इस एयर क्रैश का शिकार होने वाला प्‍लेन एयर इंडिया का था, जो मुंबई से अहमदाबाद की उड़ान पर था. विमान हादसे के पायलट ने धरती छोड़ने से दो मिनट में ही ‘मेडे’ (MAYDAY) का संदेश दे दिया था. सिविल एविएशन ने कह दिया है कि पायलट ने ये संकेत दे दिया था.

विमानन की दुनिया में पायलट ये संकेत आखिरी क्षण में दिया जाता है. इसका मतलब होता है मेरी मदद करो. जब पायलट को ये लग जाता है कि अब हालात उसके हाथ में नहीं हैं, तब वो ये संकेत जारी करता है. बोइंग 787 को उड़ा रहे पायलट को बहुत अनुभवी बताया जा रहा है. उनके पास 82000 घंटे उड़ान का अनुभव था.(एजेंसी)