सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें पत्रकार:डॉ.पाठक
नयी दिल्ली : जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों की अंतरराष्ट्रीय संस्था सार्क जर्नलिस्ट फोरम(एसजेएफ) के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समरेन्द्र पाठक ने कहा है, कि पत्रकारों को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनी चाहिए, ताकि उनका जनसंपर्क एवं स्वीकार्यता कायम रहे। डॉ पाठक ने यह भी कहा कि एसजेएफ दक्षिणी एशिया में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने के साथ

सुल्तान एस.कुरैशी
वरिष्ठ पत्रकार
नयी दिल्ली : जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों की अंतरराष्ट्रीय संस्था सार्क जर्नलिस्ट फोरम(एसजेएफ) के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समरेन्द्र पाठक ने कहा है, कि पत्रकारों को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनी चाहिए, ताकि उनका जनसंपर्क एवं स्वीकार्यता कायम रहे। डॉ पाठक ने यह भी कहा कि एसजेएफ दक्षिणी एशिया में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों में भी अग्रसर भूमिका अदा करती है, जो इसे अन्य संस्थाओं से अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों से समन्वय कर हम बेहतर काम कर सकते है। उन्होंने कहा कि यूएनआई आंदोलन में यह काफी कारगर रहा है।
डॉ. पाठक शुक्रवार को शाम यहां कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ में आयोजित एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस संस्था के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं वह महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती है।एसजेएफ के साथी इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।
इससे पहले "अमरेंद्र फॉउंडेशन" द्वारा आयोजित "महिला सशक्तिकरण, एवं लैंगिक समानता" विषय गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ.पाठक ने कहा कि उनका संगठन एसे सामाजिक कार्यो के लिए हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहेगा।
इस मौके पर चुनिंदे हस्तियों को" भारत विभूति सम्मान" दिया गया उनमें एम्स के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. जे. एस तितलियाल,वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ.अनूप कुमार, शिक्षाविद श्री अमिताभ सुकुल,श्रीमती सुमन लता शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री शोभना जैन, शिक्षाविद डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ.शैलेश चंद्र सहाय, डॉ मनीष देव एवं डॉ कल्पना अग्रवाल शामिल है । इसी प्रकार प्रो.( डॉ) लवी श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा अग्रवाल, एवं श्रीमती प्रणामी देवी को "नारी शक्ति विभूति सम्मान" दिया गया।एल.एस.