फिल्म देखने के लिए कॉलेज ने अनाउंस की छुट्टी, छात्रों को फ्री में मिले मूवी टिकट!
L2 Empuraan : साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' (L2: Empuraan) सिनेमाघरों में 27 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज के मौके पर बेंगलुरू के एक मशहूर कॉलेज में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं मोहनलाल की इस अपकमिंग फिल्म के फ्री टिकट भी स्टूडेंट्स को बांटे गए हैं।

L2 Empuraan : साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' (L2: Empuraan) सिनेमाघरों में 27 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज के मौके पर बेंगलुरू के एक मशहूर कॉलेज में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं मोहनलाल की इस अपकमिंग फिल्म के फ्री टिकट भी स्टूडेंट्स को बांटे गए हैं। ताकि बच्चे जाकर सिनेमाघरों में यह फिल्म देख सकें और सुपरस्टार के प्रति अपना प्यार और सपोर्ट जाहिर कर सकें।
फिल्म की रिलीज के मौके पर बच्चों की हुई छुट्टी
बेंगलुरू के 'द गुड शेफर्ड कॉलेज' ने सभी छात्रों को स्टेंटमेंट भेजा है, जिसमें लिखा है, "लाइट्स, कैमरा, हॉलिडे! जब पैशन और फैनडम जुड़ते हैं तो इतिहास रचा जाता है। हमारे चहीते एमडी, लालेटन के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने मोहनलाल के टैलेंट और पृथ्वीराज सुकुमारन के दूरदर्शी डायरेक्शन को सम्मानित करने के लिए एम्पुरान की स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है - यह एक घटना है।"
बच्चों को दिए सर्कुलर में और क्या-क्या लिखा?
स्टेटमेंट में बताया गया है कि कैसे चेयरमैन के मोहनलाल के प्रति प्यार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बच्चों को जारी किए गए सर्कुलर में बताया गया है कि राजाराजेश्वरी नगर के YGR मॉल में मूवीटाइम सिनेमा का सुबह 7 बजे का शो बुक किया गया है जिसमें सभी बच्चे साथ में बैठकर मूवी एन्जॉय कर सकते हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी 'एम्पुरान' में मोहनलाल लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। यह साल 2019 में आई 'लुसिफर' का प्रीक्वल है।
तीसरे पार्ट का जल्द किया जा सकता है ऐलान
मालूम हो कि 'लुसिफर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मोहनलाल के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज, मंजू वारियर, तोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। एम्पुरान को ट्रेड विशेषज्ञों ने ऑलरेडी हिट करार दे दिया है। फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए अभी तक 12 करोड़ 58 लाख रुपये की कमाई कर ली है। खबर है कि इस फिल्म की रिलीज के बाद इसके तीसरे पार्ट का ऐलान किया जा सकता है।(एजेंसी)