छत्तीसगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोपवे की ट्रॉली गिरी, मचा हड़कंप
राजनांदगांव : डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर स्थित रोपवे की ट्रॉली गिरने से हादसा हुआ है. इस हादसे में भाजपा नेता रामसेवक पैकरा घायल हुए हैं. इस हादसे में बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को भी चोट आई है.

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर स्थित रोपवे की ट्रॉली गिरने से हादसा हुआ है. इस हादसे में भाजपा नेता रामसेवक पैकरा घायल हुए हैं. इस हादसे में बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को भी चोट आई है. दोनों को राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया है.घटना के समय रोप वे की ट्रॉली में भाजपा नेता दया सिंह और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी मौजूद थे.
हादसे के बाद मंदिर प्रबंधन एक्टिव: इस हादसे के बाद मंदिर प्रबंधन एक्टिव हुआ है. बम्लेश्वरी मंदिर से जुड़े सदस्य हादसे वाली जगह पर पहुंचे हैं. रोपवे ट्रॉली को ठीक करने का काम किया जा रहा है. बम्लेश्वरी मंदिर में रोजाना हजारों पर्यटक दर्शन के लिए आते हैं.
बम्लेश्वरी मंदिर के बारे में जानिए: बमलेश्वरी देवी का यह मंदिर राजनांदगांव के डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित है. हर साल नवरात्र के समय यहां श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ दिखती है. वर्ष भर यहां श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. साल में चैत्र और शारदीय नवरात्र पर यहां बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. यह मंदिर चारों ओर वनों और पहाड़ियों से घिरा है.
मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे और सीढ़ियों की व्यवस्था: पहाड़ी पर मंदिर के होने की वजह से मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों के साथ साथ रोपवे की व्यवस्था की गई है. डोंगरगढ़ रायपुर से 100 किलोमीटर और नागरपुर से 190 किलोमीटर स्थित है. यह मुंबई हावड़ा रेल रूट पर स्थित है. यह राजनांदगांव के निकट भी है.(एजेंसी)