KISS के लिए हीरोइन थी तैयार, हीरो की सांसों से आई भयंकर बदबू, सूंघते ही खो बैठी आपा

Kiss the heros : साउथ से बॉलीवुड में वैसों तो कई कलाकारों ने किस्मत का आजमाया, लेकिन सफलता की शिखर पर हर कोई पहुंच नहीं सका. टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जिस हसीना की आज बता करने जा रहे हैं

KISS के लिए हीरोइन थी तैयार, हीरो की सांसों से आई भयंकर बदबू, सूंघते ही खो बैठी आपा

Kiss the heros : साउथ से बॉलीवुड में वैसों तो कई कलाकारों ने किस्मत का आजमाया, लेकिन सफलता की शिखर पर हर कोई पहुंच नहीं सका. टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जिस हसीना की आज बता करने जा रहे हैं वो जितना अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतना ही अपनी साफगोई और बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन करते हुए उन्हें कभी झिझक नहीं हुई, लेकिन एक बार शूटिंग के दौरान उनके साथ ऐसा वाकया हुआ जिसने उन्हें गुस्से से भर दिया.

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि विद्या बालन हैं, जिन्होंने टीवी शो ‘हम पांच’ से घर-घर में पहचान बनाई और ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद तो वह मेकर्स की पहली पसंद ही बन गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका एक को-स्टार बिना ब्रश किए ही सेट पर आ गया था, जबकि एक्ट्रेस को उनके साथ इंटीमेट सीन शूट करना था.

जब भन्ना गया विद्या का माथा

विद्या ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ के साथ बातचीत में बताया था कि एक बार उन्हें एक ऐसे एक्टर के साथ इंटीमेट सीन शूट करना था, जिसने चाइनीज खाना खाया था और ब्रश नहीं किया था. हंसते हुए विद्या ने कहा, ‘उसके मुंह से लहसुन, सोया सॉस, सब कुछ की बदबू आ रही थी. मैं मन ही मन सोच रही थी, ‘क्या इसका कोई पार्टनर नहीं है?’ विद्या ने बताया कि वह उस समय इंडस्ट्री में नई थीं और डर की वजह से उन्होंने उस एक्टर को मिंट तक ऑफर नहीं किया.

हालांकि, विद्या ने अपने इस अनुभव को हल्के-फुल्के अंदाज में साझा किया, लेकिन यह किस्सा उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने उस एक्टर का नाम तो नहीं बताया, लेकिन यह कहानी बॉलीवुड के सेट्स की उन अनकही कहानियों को सामने लाती है, जो अक्सर पर्दे के पीछे रह जाती हैं.

संजय दत्त के साथ इंटीमेट सीन के वक्त नर्वस थीं विद्या

इसके उलट, विद्या ने अपने पहले इंटीमेट सीन के अनुभव को भी याद किया, जो फिल्म ‘परिणीता’ (2005) में संजय दत्त के साथ था. उन्होंने बताया कि संजय दत्त ने उनकी नर्वसनेस को समझा और उन्हें सहज करने के लिए अपनी घबराहट का जिक्र किया.

हम ये सीन कैसे करेंगे?

विद्या ने कहा, ‘संजय ने मुझसे कहा, ‘विद्या, मैं बहुत नर्वस हूं, हम ये सीन कैसे करेंगे?’ उनकी इस उदारता ने मुझ पर से दबाव हटा दिया.’ सीन के बाद संजय ने उनके पास आकर पूछा कि वह ठीक हैं या नहीं और उनके माथे पर किस करके चले गए. विद्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि इसलिए संजय दत्त, संजय दत्त हैं और हां, वह हमेशा अच्छा महकते हैं!’(एजेंसी)