नई Kinetic e-Luna इलेक्ट्रिक मोपेड जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने डिजाइन पेटेंट कराया
Kinetic e-Luna : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Kinetic Green आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में अपनी नई e-Luna का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वाहन निर्माता ने इलेक्ट्रिक मोपेड के आगामी अपडेटेड वर्जन के लिए डिज़ाइन पेटेंट रजिस्टर कराया है.
Kinetic e-Luna : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Kinetic Green आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में अपनी नई e-Luna का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वाहन निर्माता ने इलेक्ट्रिक मोपेड के आगामी अपडेटेड वर्जन के लिए डिज़ाइन पेटेंट रजिस्टर कराया है.
आपको बता दें कि Kinetic Luna देश में सबसे लोकप्रिय मोपेड में से एक रही है, जो कई राइडर्स के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए लास्ट-माइल मोबिलिटी प्रदान करती है. Kinetic e-Luna इसका पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन है और कंपनी अब अपडेटेड मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है.
नए Kinetic e-Luna का डिजाइन
नए Kinetic e-Luna के पेटेंट से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक मोपेड एक ऐसे डिज़ाइन के साथ आएगी, जो आंतरिक दहन इंजन-चालित वर्दन के जैसा ही दिखाता है. हालांकि, इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. नया Kinetic e-Luna चौकोर हेडलैंप और एक छोटे टैब जैसा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है.
फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसके बैटरी पैक को कहां स्थापित किया जाएगा, लेकिन राइडर की सीट और हैंडलबार के बीच एक बड़ा बॉक्स रखा गया है. संभावना है कि इस बॉक्स के अंदर ही एक नया बैटरी पैक लगाया जा सकता है, जो इस इलेक्ट्रिक मोपेड की ओवरऑल राइडिंग रेंज को बढ़ाएगा.

नए Kinetic e-Luna का पावरट्रेन
डिजाइन की बात करें तो आगामी Kinetic e-Luna का डिजाइन वैसाा ही रखा जाएगा, जैसा कि मौजूदा समय में इसका मॉडल भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है. इसमें मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा e-Luna में 2 kWh का बैटरी पैक लगाया जाता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज देता है.

लेकिन माना जा रहा है कि नए मॉडल के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बैटरी पैक से इसकी रेंज बढ़ जाएगी और यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि नए e-Luna में फिक्स्ड बैटरी दी जाएगी या डिटैचेबल बैटरी.
नया Kinetic e-Luna कब होगा लॉन्च
मौजूदा मॉडल की अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे फुल चार्ज करने के लिए करीब चार घंटों का समय लगता है. वैसे तो Kinetic ने नए e-Luna की लॉन्च के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे इस साल त्यौहारी सीजन के आसपास बाजार में उतारा जा सकता है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com