दो इनामी नक्सलियों समेत 5 ने किया आत्मसमर्पण, भरमार हथियार के साथ कुकर बम भी सौंपे

CG Naxal News : पुलिस, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के चलते शुक्रवार को जनताना सरकार और डीकेएमएस अध्यक्ष सहित 5 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

दो इनामी नक्सलियों समेत 5 ने किया आत्मसमर्पण, भरमार हथियार के साथ कुकर बम भी सौंपे

CG Naxal News : पुलिस, आईटीबीपी, बीएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के चलते शुक्रवार को जनताना सरकार और डीकेएमएस अध्यक्ष सहित 5 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

कुकर बम के साथ किया आत्मसमर्पण आत्मसमर्पण करने वालों में एक लाख और दो लाख के इनामी नक्सली भी शामिल हैं। इन नक्सलियों ने भरमार हथियार और एक कुकर बम के साथ आत्मसमर्पण किया। पुलिस के बढ़ते दबाव, संगठन के भीतर बढ़ते मतभेद, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया। सभी को प्रोत्साहन राशि और पुनर्वास सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम

  1. लिमचु वड़दा- जनताना सरकार अध्यक्ष (इनामी 1 लाख)
  2. सुक्कू नुरेटी– डीकेएमएस अध्यक्ष (इनामी 2 लाख)
  3. कृष्णा नुरेटी– मिलिशिया सदस्य
  4. लालूराम मण्डावी– जनताना सरकार सदस्य
  5. कटियाराम मण्डावी– नक्सल सहयोगी

महिला नक्सली का सरेंडर

कोंडागाँव जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी मूवमेंट के चलते अब नक्सली आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो गए है। इसी के तहतं शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कायार्लय में जिला कोण्डागांव, बस्तर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय एवं बारसूर एलओएस सदस्य (01 लाख ईनामी) के रूप में कायर्रत महिला नक्सली सदस्य देवे वेको पिता मंगलू ने आत्मसमपर्ण किया गया।(एजेंसी)