250 करोड़ का आलीशान बंगला में श‍िफ्ट होंगे रणवीर और आलिया, किस स्‍टार का घर है सबसे कीमती

Most Expensive Bollywood Celeb Homes : खबर है कि इस साल दिवाली पर बॉलीवुड स्‍टार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे. इसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो शाहरुख खान के बंगले 'मन्‍नत' से भी ज्‍यादा है.

250 करोड़ का आलीशान बंगला में श‍िफ्ट होंगे रणवीर और आलिया, किस स्‍टार का घर है सबसे कीमती

Most Expensive Bollywood Celeb Homes : खबर है कि इस साल दिवाली पर बॉलीवुड स्‍टार रणवीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे. इसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो शाहरुख खान के बंगले 'मन्‍नत' से भी ज्‍यादा है. बॉलीवुड स्‍टार्स के कुछ सबसे महंगे घरों की लिस्‍ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.

बॉलीवुड स्‍टार्स अपनी आलीशान लाइफस्‍टाइल के लिए जाने जाते हैं. मुंबई वैसे ही महंगा शहर है और यहां एक आलीशान बंगला बनाने के लिए सेलिब्रिटीज को मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है. शाहरुख खान, अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, रणवीर कपूर समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्‍स ने मुंबई में अपना आलीशान आशियाना बनाया है. इनकी कीमत कई सौ करोड़ रुपये तक जाती है.

Most Expensive Bollywood starts home, shahrukh khan home price, amitabh home price, ranvir kapoor home price, ranbeer singh home price, बॉलीवुड में सबसे महंगा घर किसका, शाहरुख के बंगले की कीमत, अमिताभ बच्‍चन के बंगले की कीमत, रणवीर कपूर के बंगले की कीमत, अक्षय कुमार के बंगले की कीमत, अजय देवगन के बंगले की कीमत

सबसे महंगे घर की बात करें तो इस लिस्‍ट में रणवीर कपूर और आलिया भट्टा का नया बंगला सबसे ऊपर आता है. पाली हिल में बने इस 6 मंजिला बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जाती है. वैसे यह बंगला रणवीर के दादा राज कपूर और दादी कृष्‍णा राज के नाम पर है, जिसे कई साल की मेहनत के बाद दोबारा बनवाया गया है. बांद्रा स्थित यह बंगला अब बेटी राहा के नाम पर रजिस्‍टर्ड हो चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रणवीर इस दिवाली परिवार के साथ इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.

Most Expensive Bollywood starts home, shahrukh khan home price, amitabh home price, ranvir kapoor home price, ranbeer singh home price, बॉलीवुड में सबसे महंगा घर किसका, शाहरुख के बंगले की कीमत, अमिताभ बच्‍चन के बंगले की कीमत, रणवीर कपूर के बंगले की कीमत, अक्षय कुमार के बंगले की कीमत, अजय देवगन के बंगले की कीमत

लिस्‍ट में दूसरा नाम आता है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का. शाहरुख के बंगले 'मन्‍नत' की खबरें अक्‍सर आती रहती हैं. पहले इस बंगले का नाम ‘Villa Vienna’ था, जिसे शाहरुख ने साल 2001 में खरीदा और उनकी पत्‍नी गौरी खान ने करीब 10 साल की मेहनत के बाद इसका डिजाइन पूरी तरह बदल दिया. बांद्रा में सी-फेसिंग इस बंगले को भी 6 मंजिला बनाया गया है, जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जाती है. बंगले में 5 बेडरूम, जिम, लाइब्रेरी, प्राइवेट थियेटर, स्‍वीमिंग पूल और शानदार टैरेस बना है.

अमिताभ बच्चन के प्रतिष्ठित जलसा बंगले के अंदर

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन का बंगला भी किसी से कम नहीं है. उनके बंगले 'जलसा' के बाहर अक्‍सर प्रशंसकों की भीड़ देखी जा सकती है. जुहू में बनी यह दोमंजिला इमारत अभिताम बच्‍चन को डायरेक्‍टर रमेश सिप्‍पी ने गिफ्ट में दिया था. आज इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह घर परशियन और मुगल डिजाइन में बना है, जिसमें भारतीय कलाकारी का भी शानदार नमूना दिखता है. अमिताभ की कई फिल्‍मों जैसे 'चुपके-चुपके' और 'आनंद' की शूटिंग भी इसी बंगले में हुई है.

Most Expensive Bollywood starts home, shahrukh khan home price, amitabh home price, ranvir kapoor home price, ranbeer singh home price, बॉलीवुड में सबसे महंगा घर किसका, शाहरुख के बंगले की कीमत, अमिताभ बच्‍चन के बंगले की कीमत, रणवीर कपूर के बंगले की कीमत, अक्षय कुमार के बंगले की कीमत, अजय देवगन के बंगले की कीमत

सलमान खान खुद भले ही मुंबई के गैलेक्‍सी अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन पनवेल में बना उनका फॉर्महाउस अक्‍सर सुर्खियों में रहता है. यह फॉर्महाउस करीब 150 एकड़ में फैला है, जिसमें स्‍वीम‍िंग पूल, जिम, अस्‍तबल सहित तमाम लग्‍जरी सुविधाएं हैं. इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये बताई जाती है. सलमान खान अक्‍सर यहां अपना खाली वक्‍त बिताने आते हैं.

Most Expensive Bollywood starts home, shahrukh khan home price, amitabh home price, ranvir kapoor home price, ranbeer singh home price, बॉलीवुड में सबसे महंगा घर किसका, शाहरुख के बंगले की कीमत, अमिताभ बच्‍चन के बंगले की कीमत, रणवीर कपूर के बंगले की कीमत, अक्षय कुमार के बंगले की कीमत, अजय देवगन के बंगले की कीमत

बॉलीवुड स्‍टार्स के महंगे घरों की बात चली है तो अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम भी जरूर आता है. अक्षय कुमार के जुहू स्थित सी-फेसिंग बंगले की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं, अजय देवगन और काजोल का बंगला 'शिव शक्ति' भी करीब 60 करोड़ रुपये का बताया जाता है. संजय दत्‍त का जुहू स्थित विला भी करीब 70 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा अन्‍य स्‍टार्स ने भी मुंबई में करोड़ों रुपये के अपार्टमेंट और बंगले बनाए हैं.(एजेंसी)