दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, यहीं है सभी राज्यसभा सांसदों का आवास
Delhi Fire : दिल्ली में संसद भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह अपार्टमेंट डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित है और इसमें सभी राज्यसभा सांसदों का आवास है. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह
Delhi Fire : दिल्ली में संसद भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में शनिवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह अपार्टमेंट डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर स्थित है और इसमें सभी राज्यसभा सांसदों का आवास है. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही अपार्टमेंट परिसर में हड़कंप मच गया. कई निवासी तेजी से बाहर निकल आए, जबकि पुलिस और दमकलकर्मी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गए. घटनास्थल से सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इमारत से धुआं उठ रहा है और लोग ग्राउंड फ्लोर के बाहर एकत्रित हैं.
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही किसी के हताहत होने की पुष्टि हुई है. चूंकि यह इलाका संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.य पुलिस ने एहतियातन इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है और आसपास के ट्रैफिक को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com