सिर्फ ₹2000 में उड़ान भरें, यह एयरलाइन लेकर आई स्पेशल ऑफर, जानें क्या है पूरा प्लान
Star Air Monsoon Sale : यदि आप सस्ती एयर टिकट पर हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है. अब सिर्फ 2000 रुपए में आप अपना यह सफर पूरा कर सकते हैं. जी हां, स्टार एयर ने अपनी मानसून सेल शुरू की है,
Star Air Monsoon Sale : यदि आप सस्ती एयर टिकट पर हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है. अब सिर्फ 2000 रुपए में आप अपना यह सफर पूरा कर सकते हैं. जी हां, स्टार एयर ने अपनी मानसून सेल शुरू की है, जिसमें आप सिर्फ ₹2000 से शुरू होने वाले किराए में एयर टिकट बुक करा सकते हैं. यह खास ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो कम खर्चे में आरामदायक हवाई सफर का मजा लेना चाहते हैं.
आपको बता दें कि स्टार एयर ने अपनी मानसून सेल में कई प्रॉमिनेंट रूट्स को शामिल किया है. एयरलाइंस ने हिंडन से आदमपुर डायरेक्ट फ्लाइट का एयर फेयर सिर्फ ₹2400 रखा है. हिंडन से किशनगढ़ का हवाई सफर आप सिर्फ ₹2050 में कर सकते हैं. वहीं, अगर आप नांदेड़ जाना चाहते हैं, तो एययर टिकट ₹6050 से शुरू है. इसके अलावा, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट्स हैं, जिनका किराया ₹4500 से ₹5500 के बीच है.

एयरलाइंस के अनुसार, इन सभी उड़ानों के लिए एयरलाइंस ने आधुनिक एम्ब्रेयर जेट एयरक्राफ्ट को तैनात किया है. इस एयरक्राफ्ट के बड़े केबिन और आरामदायक सीटें यात्रा के अनुभव को शानदार बनाते हैं. एयरलाइंस ने फिलहाल ये उड़ाने हिंडन एयरपोर्ट से शुरू की गई है. अब हिंडन एयरपोर्ट से पैसेंजर आदमपुर, नांदेड, किशनगढ़, बेंगलुरु और पुणे के लिए सस्ती टिकट पर अपना हवाई सफर पूरा कर सकते हैं.
स्टार एयर की चीफ कमर्शियल और मार्केटिंग ऑफिसर शिल्पा भाटिया के अनुसार, स्टार एयर चाहता है कि हवाई यात्रा हर किसी की पहुंच में हो. यह मानसून सेल न सिर्फ सस्ती उड़ानें दे रही है, बल्कि छोटे शहरों से बड़े शहरों को जोड़ने का काम भी कर रही है. उन्होंने बताया कि यह शानदार ऑफर सीटों की उपलब्धता और कुछ नियम-शर्तों पर निर्भर है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com