दिल्‍ली-NCR में धूल भरी आंधी का कहर, मौसम ने बदला रुख, बारिश की संभावना

Delhi NCR Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्‍ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत सहित फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में इस वक्‍त धूल भरी आंधी चल रही है. मौसम ने अचानक करवट ली है.

दिल्‍ली-NCR में धूल भरी आंधी का कहर, मौसम ने बदला रुख, बारिश की संभावना

Delhi NCR Weather Forecast : देश की राजधानी दिल्‍ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत सहित फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में इस वक्‍त धूल भरी आंधी चल रही है. मौसम ने अचानक करवट ली है. कुछ देर पहले तक लोग तेज घूप से परेशान थे. अचानक तेज हवाओं ने मौसम का रुक पलट दिया. धूल भरी आंधी चलने लगी. ऐसा लग रहा है कि आने वो कुछ वक्‍त में दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को बारिश कुछ राहत दे सकती है.

एक दिन पहले ही मौसम विभाग की तरफ से यह बताया गया था कि कल यानी 25 अप्रैल का दिन इस महीने का सबसे गर्म दिन था. यह साल 2022 के बाद अप्रैल का सबसे गर्म दिन रहा. कल दिल्‍ली का तापमान 41 डिग्री से ज्‍यादा दर्ज किया गया था. दिल्‍ली के सभी स्‍कूलों को यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि वो बच्‍चों की पढ़ाई को इनडोर ही रखें. किसी भी प्रकार की आउटडो एक्टिविटी को फिलहाल रोकने का आदेश जारी किया गया है.

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस ने बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि देश के लगभग सभी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत मिलने की संभावना है. कहा गया कि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में तेज आंधी और धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि बदलाव की शुरुआत देश के सबसे पश्चिमी राज्‍य राजस्थान से होगी. फिर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा. यह आगे बढ़ते हुए बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक जाएगा.

दक्षिण भारत में शुरू होंगी प्री-मानसून एक्टिविटी

आमतौर पर दक्षिण भारत में एक मई को केरल में मानसून दस्‍तक दे देता है. मौसम विभाग का कहना है कि प्री-मानसून एक्टिविटीज शुरू हो रही है. अगले दो दिनों में कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. इसके वजह से तापमान में गिरावट आएगी और हवा की गुणवत्ता कुछ हद तक बढ़ेगी.(एजेंसी)