बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया फिल्म एक्ट्रेश के  करकमलों से डॉ डी के सोनी  अधिवक्ता एंड आरटीआई कार्यकर्ता  को मिला बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिव ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड

मुंबई : मुंबई  के होटल Novotel जुहू में  Vkonnect स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड  2025 का  आयोजित समारोह में अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ डीके सोनी  को देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया के करकमलों से बेस्ट एडवोकेट एंड

बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया फिल्म एक्ट्रेश के  करकमलों से डॉ डी के सोनी  अधिवक्ता एंड आरटीआई कार्यकर्ता  को मिला बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिव ऑफ द ईयर 2025 का अवार्ड

मुंबई के होटल Novotel  में हुआ  इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड 2025 का आयोजन

Vkonnect स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया था कार्यकर्म का आयोजन 

मुंबई : मुंबई  के होटल Novotel जुहू में  Vkonnect स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के द्वारा इंटरनेशनल ग्लोरी अवॉर्ड  2025 का  आयोजित समारोह में अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ डीके सोनी  को देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया के करकमलों से बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टविस ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया ।

इसके पूर्व 39अवार्ड मिल चुके हैं  यह इनका 40 वा अवार्ड है 

सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता डॉ डी०के० सोनी के द्वारा हमेशा न्याय में देरी, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे हैं।डॉ डी०के० सोनी आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी स्तर पर एवं आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक सफल और निर्णायक कानूनी लड़ाई भी लड़ते रहते हैं। डॉ डी.के. सोनी द्वारा सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं, भ्रष्टाचार के विरुद्ध खुलासा कर दस्तावेजों के आधार पर कार्यवाही कराकर कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है।

Vkonnect स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के चयन समिति के

द्वारा भारत  के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा व्यापार, उद्योग  में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का नॉमिनेशन मंगाया गया और उसके बाद  चयन किया गया जिसमें सरगुजा एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानून के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डॉ डी के सोनी को भारत के अन्य राज्यों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं और कई बिजनेसमैन के समक्ष होटल Novotel जुहू मुंबई में दिनाक 29/6/25 दिन रविवार को  बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया  के कर कमलों से  बेस्ट एडवोकेट एंड आरटीआई एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर  का अवार्ड दिया गया। 

मुंबई  में उक्त कार्यक्रम में भारत देश के अलग अलग प्रदेशो से  अलग अलग  क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं  के साथ साथ बिजनेश मेन भी उपस्थित थे  को भी सम्मानित किया गया। उक्त  कार्यकर्म में  Vkonnect स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर तथा कई फिल्म और टीवी एक्टर अनूप सोनी, अर्जुन कपूर, तथा कई एक्टर और एक्ट्रेस भी उपस्थित थे।

अधिवक्ता डॉ डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित  अधिवक्ताओं और सोसल जस्टिस प्राप्त करने वालो में हर्ष व्याप्त है। इस मौके डॉ डी के सोनी ने यह कहा है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता  दिया जायेगा।


डॉ डीके सोनी
अधिवक्ता
नवापारा अंबिकापुर छत्तीसगढ़
7999424423, 7354602137 9826152904