पटना जा रही फ्लाइट में अफरा-तफरी, बैग गिरे, नाश्ते बिखरे, 171 यात्रियों की अटकी जान

पटना : दिल्ली से पटना जा रही मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-407 एक डरावने हादसे का शिकार हो गई. फ्लाइट अचानक तेज टर्बुलेंस में फंस गई, जिसके कारण यात्रियों को जोरदार झटके लगे. इस दौरान विमान में सवार करीब 171 यात्रियों के बीच दहशत फैल गई.

पटना जा रही फ्लाइट में अफरा-तफरी, बैग गिरे, नाश्ते बिखरे, 171 यात्रियों की अटकी जान

पटना : दिल्ली से पटना जा रही मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-407 एक डरावने हादसे का शिकार हो गई. फ्लाइट अचानक तेज टर्बुलेंस में फंस गई, जिसके कारण यात्रियों को जोरदार झटके लगे. इस दौरान विमान में सवार करीब 171 यात्रियों के बीच दहशत फैल गई.

बता दें कि टर्बुलेंस इतना तेज था कि सीटों पर रखे बैग नीचे गिर गए, जिससे यात्रियों में और भी घबराहट बढ़ गई. उस समय कई यात्री जलपान कर रहे थे, लेकिन झटकों के कारण उनका खाना-पीना भी बिखर गया. यात्रियों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी, और फ्लाइट का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

यात्रियों में फैली दहशत

टर्बुलेंस के दौरान विमान में मौजूद लोग सहम गए. अचानक हुए झटकों ने सभी को अपनी सीटों पर जकड़ लिया. कुछ यात्रियों ने बताया कि बैग और सामान के गिरने से ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा हादसा होने वाला हो. बच्चों और बुजुर्गों के बीच डर और भी ज्यादा था. जलपान के दौरान गर्म पेय पदार्थों के गिरने से कुछ यात्रियों को असुविधा हुई, हालांकि कोई गंभीर चोट की खबर नहीं आई.  यात्रियों ने पायलट और क्रू मेंबर्स की तारीफ की, जिन्होंने इस मुश्किल स्थिति में धैर्य बनाए रखा.

पायलट की सूझबूझ से बची जान

इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में पायलट ने अपनी सूझबूझ और अनुभव का परिचय दिया. उन्होंने विमान को नियंत्रित करते हुए स्थिति को संभाला और पटना हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई. लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और चालक दल की तारीफ की. एयर इंडिया ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है. इस घटना ने एक बार फिर हवाई यात्रा के दौरान टर्बुलेंस के खतरों को उजागर किया है.
(एजेंसी )