राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन मोड, सैकड़ों वाहनों का काटा चालान
Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों रिंग रोड-2 स्थित हीरापुर-कबीरनगर क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है
रायपुर में यातायात और थाना पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
अभियान के दूसरे दिन पुलिस 72 वाहनों का मौके पर ही चालान किया गया।
वहीं, 14 वाहनों पर बीएनएस की धाराओ के तहत न्यायालयीन कार्रवाई की गई।
Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों रिंग रोड-2 स्थित हीरापुर-कबीरनगर क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दूसरे दिन पुलिस 72 वाहनों का मौके पर ही चालान किया गया। वहीं, 14 वाहनों पर बीएनएस की धाराओ के तहत न्यायालयीन कार्रवाई की गई। ASP रायपुर पश्चिम दौलत राम पोर्ते ने बताया कि DSP ट्रैफिक सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई की। अभियान के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक विशेष नाकाबंदी लगाकर चालकों को रोका गया।
अब तक 135 चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
बता दें कि, रिंग रोड-2 पर भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक नो-पार्किंग में खड़े किए जाने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। दो दिनों में अब तक 135 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जबकि 23 वाहनों के खिलाफ न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही पुलिस ने वाहन चालक नियमों का पालन करें, नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, नशे की हालत या मोबाइल उपयोग करते हुए वाहन न चलाने और सभी के सहयोग से ही बेहतर यातायात व्यवस्था संभव होने की अपील की है।(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com