राजिम कुंभ (कल्प) मेला 2026 का आगाज 1 फरवरी से, 15 फरवरी तक चलेगा महापर्व
राजिम कुंभ (कल्प) मेला - वर्ष 2026 का आयोजन दिनांक 01.02.2026 से 15.02.2026 तक होगा। मेला की तैयारी हेतु दिनांक 17.12.2025 को आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर सह मेला अधिकारी, जिले गरियाबंद, रायपुर तथा धमतरी एवं संभागीय स्तर के अधिकारियों की
राजिम कुंभ (कल्प) मेला - वर्ष 2026 का आयोजन दिनांक 01.02.2026 से 15.02.2026 तक होगा। मेला की तैयारी हेतु दिनांक 17.12.2025 को आयुक्त रायपुर संभाग रायपुर सह मेला अधिकारी, जिले गरियाबंद, रायपुर तथा धमतरी एवं संभागीय स्तर के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर मेला की तैयारी इत्यादि के संबंध में समीक्षा किया गया।
छ.ग. शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभग की अधिसूचना क्र.GENS/26180/ 2025 - RE&ED दिनांक 12 दिसम्बर 2026 द्वारा "छत्तीसगढ़ राजिम कुंभ (कल्प) मेला - 2026 " के लिए संचालक, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व को नियुक्त करते हुए निम्नानुसार स्थानीय समिति गठित की गई :-


3. संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निम्नानुसार कार्य सम्पादन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है:-
1. लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग
- > मेला स्थल का समतलीयकरण,
- >आवश्यकता अनुसार सड़को का निर्माण, बेरीकेटिंग का निर्माण
- >मेला स्थल में सड़को का निर्माण एवं मरम्मत, > अस्थाई हेलीपेड का निर्माण,
- >मेला स्थल में पार्किंग की व्यवस्था एवं लाईट की व्यवस्था,
- > ट्रेफिक नियंत्रण के लिए पार्किंग की व्यवस्था,
- > रायपुर - राजिम, धमतरी - राजिम, महासमुन्द - राजिम, राजिम गरियाबंद, राजिम - फिंगेश्वर, मगरलोड - राजिम, कुरूद - राजिम आदि संपर्क मार्गों का मरम्मत,
- > जतमई, घटारानी के पैच रिपेयर,
- > गरियाबंद अन्तर्गत पंचकोशीधाम, गरियाबंद से भूतेश्वर नाथ धाम एवं समस्त धार्मिक स्थलों में जाने वाले सड़कों का मरम्मत,
- > मुख्य मंच एवं नदी के अंदर ट्रेफिक नियंत्रण हेतु पार्किंग की व्यवस्था, विभागीय स्टाल एवं डोम निर्माण,
- > प्राकृतिक आंधी तूफान ओले इत्यादि दुर्घटनाओं के बचाओं के साथ राजिम मेला के सुचारू संचालन हेतु बी प्लानिंग तैयार किया जावे,
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण - पुलिस महानिरीक्षक रायपुर मुख्य वन संरक्षक रायपुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, रायपुर )
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर पालिका गोबरा नवापारा, नगर पंचायत राजिम
- > 300 अस्थाई शौचालय ( महिला/पुरूप ) हेतु निर्माण, > पेयजल हेतु अस्थाई 250 नल इत्यादि की व्यवस्था, > स्नान हेतु कुण्ड की व्यवस्था 1+1+1+1+1 चैनल में, > पानी टंकी की व्यवस्था,
- > जल निकास की व्यवस्था,
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गरियाबंद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका नवापारा, नगर पंचायत राजिम )
(पर्यवेक्षण- अधीक्षण अभियंता लो.स्वा.यां. विभाग रायपुर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन रायपुर )
3. स्वास्थ्य विभाग
- >मेला स्थल पर 24 घंटे हेतु मेडिकल टीम की ड्यूटी,
- > आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का भण्डारण एंव वितरण आदि, एम्बूलेंस मय चालक की व्यवस्था,
- > आपातकालीन चिकित्सा हेतु बेड एवं टेबल इत्यादि की व्यवस्था, > नियंत्रण कक्ष की स्थापना,
- > ★ 108 एम्बूलेस की व्यवस्था 24x7.
- > बीमार लोगों को भर्ती के लिए 10 बेड की व्यवस्था,
- > ई.सी.जी., ब्लड प्रेसर एवं शुगर नापने की मशीन एवं अन्य आवश्यक उपकरण,
- > आयुर्वेदिक डॉक्टरों की ड्यूटी लगाना
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण संयुक्त संचालक लोक स्वा. एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर )
4. विद्युत विभाग लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी
- > मेला स्थल पर 24 घंटा निरंतर विद्युत व्यवस्था,
- >आवश्यकता अनुसार विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, नियंत्रण कक्ष की स्थापना,
- >आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक मात्रा में जनरेटर की व्यवस्था,
- > आपातकालीन दुर्घटना से निपटने हेतु आवश्यक तैयारी इस हेतु होमगार्ड की ड्यूटी लगाना,
- > हाई मास्क लाईट की व्यवस्था,
- > पार्किंग लाईट की व्यवस्था,
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - कार्यपालन अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी गरियाबंद, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. (वि. / या) गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण - अधीक्षण अभियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी रायपुर. अधीक्षण अभियंता, लो.नि.वि. (वि./ या) रायपुर)
5. वन विभाग
- > मेला स्थल पर जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था,
- > बॉस बल्लियों की व्यवस्था,
- > संत महात्माओं के लिए विश्राम गृह (कुटियाँ) निर्माण हेतु बॉस-बल्ली, घास-फूस की आपूर्ति,
- > दर्शनार्थियों के खाना बनाने हेतु जलाऊ लकड़ियों की व्यवस्था,
- > व्ही. व्ही.आई.पी. को लाने-लेजाने हेतु गोल्फ कार्ट की सम्पूर्ण व्यवस्था,
- > विश्राम गृह राजिम में व्ही. व्ही.आई.पी. के लिए भोजन की व्यवस्था, > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण - मुख्य वन संरक्षक, रायपुर )
6. परिवहन विभाग, पुलिस विभाग
- > रायपुर से राजिम गरियाबंद से राजिम एवं महासमुन्द से राजिम के मार्गो पर दर्शानार्थियों के आने-जाने हेतु 24 घंटा बसो का परिचालन,
- > बस हेतु पार्किंग की व्यवस्था,
- > नियंत्रण कक्ष की स्थापना,
- > परिवहन एवं पुलिस दस्ता का संयुक्त रूप से तैनाती,
- > बसों को सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात रवाना किये जाने की व्यवस्था,
- >बसों के किराया दर एवं रूट चार्ट की फ्लेक्सि तैयार कर प्रदर्शन बोर्ड लगाना,
- >रात्रि कालीन चलने वाले बसों में अनिवार्य रूप से होमगार्ड की ड्यूटी लगाना, विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद, एवं जिला परिवहन अधिकारी गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण - पुलिस महानिरीक्षक रायपुर एवं आयुक्त, परिवहन छ.ग. रायपुर )
7. खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- > मेला स्थल एवं राजिम के सार्वजनिक स्थलों पर दाल-भात सेंटर प्रारंभ कराना,
- >सामाजिक संस्था / समूह से समन्वय कर श्रद्धालूओं के लिए भोजन की व्यवस्था,
- > दाल-भात केन्द्रों में हलवा-पूड़ी की व्यवस्था,
- > पर्याप्त मात्रा में दोना पत्तल की व्यवस्था,
- > दाल-भात केन्द्रों में एकरूपता हेतु समान रूप से दर एवं भोजन के गुणवत्ता में समानता रहे इस हेतु खाद्य निरीक्षकों की ड्यूटी लगाना,
- > दाल-भात केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नल लगवाना,
- >विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही- जिला खाद्य अधिकारी गरियाबंद एवं कार्यपालन अभियंता, लो.स्वा.यां.वि, गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण - खाद्य अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता, लो.स्वा. यां.वि. रायपुर)
8. जल संसाधन विभाग
- > मेला स्थल एवं राजिम शहर के सार्वजनिक जगह में पर्याप्त पानी की व्यवस्था,
- >★ गंगा नदी आरती एवं स्नान हेतु पृथक-पृथक कुण्ड का निर्माण जिसमें निरंतर पानी बहता रहे.
- > कुण्ड स्थल पर स्नान के बाद कपड़े बदलने हेतु चेजिंग रूम का निर्माण, > लक्ष्मण झुला में सुरक्षा की दृष्टि से कन्ट्रोल रूम बनाये जाये.
- > मेला स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने की व्यवस्था, > विभाग से संबंधित अन्य कार्य
(कार्यवाही - कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग गरियाबंद ) (पर्यवेक्षण - अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग रायपुर)
9. पुलिस विभाग लोक निर्माण विभाग
- >संपूर्ण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, कानून-व्यवस्था आदि,
- > मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने इस हेतु नगर सैनिकों की ड्यूटी भी लगाई जावे.
- > अस्थाई सी.सी.टी.वी. कैमरों को उपयुक्त स्थानों में लगवाने एवं उसका कन्ट्रोल रूप की तैयारी,
- > पार्किंग व्यवस्था,
- > आकस्मिक दुर्घटना हेतु क्रेन की व्यवस्था,
- > नदी के कुंभ स्नान वाले स्थानों में गोताखोरों की ड्यूटी लगाने,
- > पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु 24 घंटे पाली पाली में ड्यूटी लगाया जाने के साथ मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती,
- > कन्ट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प लाईन नम्बर जारी करना,
- > आवश्यक सूचना का एनाउंस करने की व्यवस्था,
- > लोक निर्माण से समन्वय स्थापित कर बैरिकेटिंग कराने के साथ पार्किंग स्थल का चिन्हांकन कर आवागमन सुगम बनाना,
- > फायर ब्रिगेड की व्यवस्था,
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, जिला सेनानी गरियाबंद, कार्यपालन अभि लो.नि.वि. गरियाबंद )
(पर्यवेक्षण - पुलिस महानिरीक्षक रायपुर संभागीय जिला सेनानी रायपुर, अधीक्षण अभि.लो. नि.वि. रायपुर)
10. नगरीय प्रशासन विभाग
- > राजिम शहरी क्षेत्र एवं मेला स्थल का साफ-सफाई की व्यवस्था,
- > डस्टबीन की व्यवस्था एवं कचरा निपटान / उठाव की व्यवस्था,
- > नदी क्षेत्र, शहरों, मेला स्थल में मच्छरों से सुरक्षा हेतु रोजाना फागिंग की व्यवस्था,
- > राजिम स्थित समस्त मंदिरों की रंगरोगन,
- > सफाई कर्मचारियों के यूनिफार्म में एकरूपता जिससे सफाई कर्मचारियों की पहचान हो सके,
- > सड़कों में पानी का छिड़काओं,
- > शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था.
- > महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक संस्था में मूत्रालय (यूनिरल) की व्यवस्था करने,
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही- मु.न.पा.अ. नगर पालिका गोबरा नवापारा / नगर पंचायत, राजिम)
(पर्यवेक्षण संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग रायपुर)
11. जनसंपर्क विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग
- > राजिम कुंभ मेला के संबंध में सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्सि का प्रदर्शन एवं निर्देशानुसार समाचार पत्रों, ईलेक्ट्रानिक मीडियों में प्रचार प्रसार करना राजिम मेला के संबंध में पुरातात्विक एवं धार्मिक के संबंध में प्रचार-प्रसार करना,
- > तिथिवार आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले मान मंत्री मान. सांसद एवं जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति / आगमन के संबंध में प्रचार-प्रसार करना,
- > राजिम मेला में आने वाले आगंतुकों के सुविधा हेतु आवागमन सुविधाओं का प्रचार-प्रसार,
- > आगंतुको के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था के संबंध में प्रचार-प्रसार,
- > सांस्कृतिक कार्यक्रम संबंध में प्रचार-प्रसार,
- >विभाग से संबंधित अन्य कार्य
12. शासकीय विभागों का स्टाल
- > राजिम मेला स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा स्टाल लगाया जायेगा जिमसें छत्तीसगढ़ शासन के विभागीय योजनाओं की जानकारी के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
- >विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - सर्व शासकीय विभाग )
(पर्यवेक्षण विभाग के नियंत्रण अधिकारी)
13. दुकानों / झांकियों का आबंटन
- >अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा दुकानों / झांकियों का आवंटन मेला प्रारंभ के 07 दिवस पूर्व किया जाएगा,
- > पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले मेले में मीना बाजार की निविदा संचालन समय निर्धारित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम द्वारा किया जाएगा,
- >Home Stay की सुविधा के संबंध अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम द्वारा निविदा किया जाएगा.
- > पार्किंग के लिए स्थान चिंहाकित कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजिम निविदा करेंगे,
- > मेला स्थल पर निजी दुकान खोलने हेतु स्थान चिन्हांकित किया जाकर दुकानदारों को आबंटित किया जाना है जिसका लोकेशन अनुसार किराया निर्धारण किया जाना ।
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - अ.वि.अ. (रा.) / तहसीलदार / मु.न.पा.अ./ थानाप्रभारी राजिम )
(पर्यवेक्षण - कलेक्टर जिला गरियाबंद )
14. धर्मशाला में रेस्ट हाऊस की व्यवस्था
- > राजिग क्षेत्र के अन्तर्गत सभी धर्मशाला एवं विश्राम गृह को आरक्षित कर लिया जाये
- > आरक्षित धर्मशाला / विश्राम गृह में मच्छरों से सुरक्षा हेतु अवश्यक व्यवस्था किया जाये।
- > शौचालय की साफ-सफाई प्रतिदिन कराने की व्यवस्था की जाये
- > वॉशरूम में हैण्डवास रखा जावे
- >व्ही.आई.पी. आगमन के दौरान सत्कार अधिकारी, पटवारी, कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाये।
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही - अ.वि.अ. (रा.) गरियाबंद / तहसीलदार गरियाबंद / मु.न. पा.अ. गरियाबंद / धानाप्रभारी राजिम )
(पर्यवेक्षण - कलेक्टर जिला गरियाबंद )
15. मोबाईल नेटर्वक की व्यवस्था
- > ई-डिस्टिक मैनेजर एवं एन.आई.सी. द्वारा मोबाईल कनेक्टिविटी के संबंध में निजी कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर कनेक्टिविटी बनाये रखे।
- > विभाग से संबंधित अन्य कार्य ।
(कार्यवाही दूरसंचार विभाग/ ई-डिस्टिक मनेजर एन.आई.सी.)
(पर्यवेक्षण - कलेक्टर जिला गरियाबंद )
16. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृतिं विभाग
- > सामाजिक एवं एन.जी.ओ. से समन्वय कर मेला सुचारू रूप से संचालन हेतु सहयोग लेना
- > सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन
- > गंगा नदी आरती हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था
- > मंच संचालन की व्यवस्था
- >विभाग से संबंधित अन्य कार्य
(कार्यवाही- उप प्रबंध संचालक पर्यटन एवं संस्कृति रायपुर)
(पर्यवेक्षण प्रबंध संचालक पर्यटन एवं संस्कृति रायपुर )
4. राजिम कुंभ (कल्प ) मेला-2026 का सफल आयोजन हेतु स्थानीय स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार सहयोग एवं मार्गदर्शन लिया जा कर उत्कृष्ट कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।
5. राजिम कुंभ मेला राज्य स्तरीय होने के कारण इनका व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ जिला गरियाबंद, धमतरी, महासमुन्द रायपुर के जिला एवं संभाग स्तरीय अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर समय-सीमा में सौंपे गये कार्यों का संपादन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
6. जिला कलेक्टर जिला गरियाबंद, धमतरी, महासमुन्द रायपुर राजिम कुम्भ (कल्प ) मेला वर्ष 2026 की तैयारी के संबंध में निरंतर मेला अधिकारी सह संभागायुक्त रायपुर को अवगत करायेंगे।
(महादेव कावरे) मा.प्र.से.
आयुक्त, रायपुर संभाग रायपुर
सह मेला अधिकारी,
राजिम कुंभ मेला 2026
khulasapost@gmail.com