शराब सौ रुपए लीटर सस्ती- पेट्रोल एक रुपए लीटर - कन्हैया

रायपुर : मध्यवर्गीय नागरिक संगठन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने शराब की कीमतों में भारी भरकम कमी करने के सरकार के फैसले को प्रदेश में शराब को बढ़ावा देने वाला कदम बताते हुए कहा कि इसका खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा । पेट्रोल में मात्र एक रुपए घटाने का निर्णय ,डीजल पर कोई छूट नहीं ,सिलेंडर सस्ता करने का वादा एक बार फिर अधूरा ।

शराब सौ रुपए लीटर सस्ती- पेट्रोल एक रुपए लीटर - कन्हैया

शराब सरकार की प्राथमिकता में मध्यम वर्गीय- निम्न वर्गीय के लिए शून्य 

ई वे बिल में राहत के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद

रायपुर : मध्यवर्गीय नागरिक संगठन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने शराब की कीमतों में भारी भरकम कमी करने के सरकार के फैसले को प्रदेश में शराब को बढ़ावा देने वाला कदम बताते हुए कहा कि इसका खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा । पेट्रोल में मात्र एक रुपए घटाने का निर्णय ,डीजल पर कोई छूट नहीं ,सिलेंडर सस्ता करने का वादा एक बार फिर अधूरा ।

मध्यवर्गीय नागरिक संगठन ने प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव सहाय से पांच सौ रुपए में सस्ता सिलेंडर प्रदान कर मोदी की गारंटी पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सिलेंडर सस्ता करना था लेकिन ब्लेंडर (शराब) सस्ती कर दी है । उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल में यदि शराब की तरह बड़ी छूट मिल जाती तो माल भाड़ा, यात्रा भाड़ा सब कम हो जाता ,महंगाई भी बहुत हद तक कम होती पर ऐसा नहीं हुआ ।

उन्होंने कहा कि शराब, गुटखा ,सिगरेट जैसी वस्तुओं का विक्रय हतोत्साहित करने सरकार हमेशा टैक्स बढ़ती थी पहली बार ऐसा हुआ कि शराब की कीमत कम करने का फैसला हुआ है। श्री अग्रवाल ने वित्त मंत्री द्वारा ई वे बिल की सीमा पचास हजार रुपए से बढ़कर एक लाख रुपए करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर हमने विभागीय अफसर को ज्ञापन देने के साथ ही एक दिवसीय धरना भी दिया था।

धन्यवाद
कन्हैया अग्रवाल
प्रदेश संयोजक 
मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन