खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग से 88,000 तक बढ़ सकती है सैलरी
8TH PAY COMMISSION : 7वां वेतन आयोग के समाप्त होने से पहले केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी. अभी सरकार ने इसके पैनल के लिए अध्यक्ष और दो अन्य सदस्यों के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि सरकार अगले महीने 8वें वेतन आयोग के पैनल के गठन की घोषणा कर सकती है.

8TH PAY COMMISSION : 7वां वेतन आयोग के समाप्त होने से पहले केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी. अभी सरकार ने इसके पैनल के लिए अध्यक्ष और दो अन्य सदस्यों के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, माना जा रहा है कि सरकार अगले महीने 8वें वेतन आयोग के पैनल के गठन की घोषणा कर सकती है.
पैनल ने गठन होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. साथ ही यह भी तय किया जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन के लिए क्या फिटमेंट फैक्टर तय किया जाएगा.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 8वें वेतन आयोग में 2.86 फिटिंग फैक्टर इस्तेमाल हो सकता है.
फिटमेंट फैक्टर क्या है?
बता दें कि फिटमेंट फैक्टर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन तय करना का फॉर्मूला होता है. इस फॉर्मूले के तहत कर्मचारी की बेसिल सैलरी एक निश्चित मल्टीप्लायर के साथ मल्टीप्लाई किया जाता है. फिटमेंट फैक्टर का मकसद कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुधारना हैं.
फिटमेंट फैक्टर को तय करते समय कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति, महंगाई दर और कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखा जाता है.फिटमेंट फैक्टर को वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय किया जाता है.
कितना बढ़ सकता है वेतन?
चूंकि नए वेतन आयोग में 2.86 फिटिंग फैक्टर यूज किए जाने की संभावना है. ऐसे में सरकार इस फिटमेंट को लागू करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 51480 रुपये हो जाएगी. वर्तमान में सातवें आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये हैं.
सीनियर सेक्शन ऑफिसर में कितना होगा इजाफा?
बता दें कि अगर केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग के लिए 2.86 फिटिंग फैक्टर यूज करती है तो सीनियर सेक्शन ऑफिसर या असिस्टेंट ऑडिट ऑफिस और मैनेजिंग ऑडिट ऑफिसर की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी. यह सभी कर्मचारी लेवल-8 कैटेगरी में आते हैं
7वें वेतन आयोग के तहत वर्तमान में लेवल-8 कैटेगरी में आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 47600 रुपये महीना सैलरी मिलती है. ऐसे में 8वें वेतन आयोग में उनकी सैलरी लगभग 136000 रुपये होने की उम्मीद है. यानी उनकी सैलरी में 88 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है.(एजेंसी)