बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन उग्र, सीएम हाउस के बाहर पुलिस से झड़प

पटना : बिहार में सीएम हाउस का घेराव करने निकले कांग्रेसियों का प्रदर्शन महज एक घंटे में ही खत्म हो गया। सीएम से 3 किमी पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक भी हुई। इस दौरान भीड़ पर वाटर कैनन मारकर कंट्रोल किया।

बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन उग्र, सीएम हाउस के बाहर पुलिस से झड़प

-पुलिस ने कन्हैया समेत कई को हिरासत में लिया, सचिन पायलट वापस लौटे

पटना : बिहार में सीएम हाउस का घेराव करने निकले कांग्रेसियों का प्रदर्शन महज एक घंटे में ही खत्म हो गया। सीएम से 3 किमी पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक भी हुई। इस दौरान भीड़ पर वाटर कैनन मारकर कंट्रोल किया। इधर, प्रदर्शन में शामिल राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कुछ दूर चलकर वापस लौट गए। कन्हैया कुमार और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कन्हैया कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी सीएम नीतीश से मुलाकात करना चाहते थे। कन्हैया ने 26 दिनों तक बिहार की यात्रा की, जो 10 अप्रैल को खत्म हुई। यात्रा के दौरान कन्हैया को आम लोगों से कई शिकायतें दीं। इसी सिलसिले में वे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करना चाहते थे। कन्हैया कुमार ने पलायन रोक, नौकरी दो के नारे के साथ 26 दिनों तक पदयात्रा निकाली है। 

7 अप्रैल को राहुल गांधी भी बेगूसराय में कन्हैया की यात्रा में शामिल हुए थे। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पलायन बिहार की मुख्य समस्या है। नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए क्या किया। कोई रोजगार नहीं है। सरकार को चिंता नहीं है। सोती हुई सरकार को उठाने का काम करेंगे। मुझे नहीं पता सरकार हमारी सुनेगी या नहीं। 8 करोड़ युवाओं ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। आगामी चुनाव में बिहार में बदलाव की लहर नजर आएगी।(एजेंसी)