आचार संहिता लागू : 742 छोटे-बड़े बोर्ड निकाले

आयुक्त ने सम्पत्ति विरूपण टीम का किया गठन छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 18 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव के संबंध में आदर्श आचार सहिता एवं चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के आदेशानुसार छत्तीसढ़ राज्य के राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन किया है। गठन उपरांत समिति के सदस्य शनिवार को आदर्श आचार सहिता लागू होते ही राजनैतिक दलों के छोटे बड़े विज्ञापन बोर्ड हटाने तथा दिवाल लेखन मिटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। जिसके तहत शनिवार को पहले दिन देर रात तक नगर निगम से प्रारंभ कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 742 छोटे बड़े बोडऱ् हटाये गए। आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत राजनांदगांव लोकसभा के लिए निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण रोकथाम हेतु कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके एवं प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम एवं प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा उप अभियंताओं, समयपाल को सहयोगी का दायित्व सौंपा गया है। गठित टीम पहले दिन देर रात जी.ई.रोड, पारीनाला रोड,नेहरू नगर, गायत्री मंदिर चौक, रैलवे स्टैशन रोड, महावीर चौक, गुरूनानक चौक, नया बस स्टैंड स्टेडियम चौक, कलेक्ट्रेड, जय स्तम्भ चौक, स्टेडियम, बसंतपुर रोड, आर.के.नगर, वैशाली नगर, लक्ष्मी नगर, कमाला कालेज रोड आदि क्षेत्र से 146 फ्लेक्स व पोस्टर, 62 बैनर, 153 झंडी एवं 320 वाल पेंटिंग मिटाये तथा 61 अन्य, इस प्रकार कुल 742 छोटे बड़े बोर्ड हटाकर, वॉल पेंटिंग मिटाकर झंडी भी निकाली गई। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

आचार संहिता लागू : 742 छोटे-बड़े बोर्ड निकाले
आयुक्त ने सम्पत्ति विरूपण टीम का किया गठन छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 18 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 चुनाव के संबंध में आदर्श आचार सहिता एवं चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के आदेशानुसार छत्तीसढ़ राज्य के राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के रोकथाम हेतु निगरानी समिति का गठन किया है। गठन उपरांत समिति के सदस्य शनिवार को आदर्श आचार सहिता लागू होते ही राजनैतिक दलों के छोटे बड़े विज्ञापन बोर्ड हटाने तथा दिवाल लेखन मिटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। जिसके तहत शनिवार को पहले दिन देर रात तक नगर निगम से प्रारंभ कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 742 छोटे बड़े बोडऱ् हटाये गए। आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत राजनांदगांव लोकसभा के लिए निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण रोकथाम हेतु कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके एवं प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम एवं प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है तथा उप अभियंताओं, समयपाल को सहयोगी का दायित्व सौंपा गया है। गठित टीम पहले दिन देर रात जी.ई.रोड, पारीनाला रोड,नेहरू नगर, गायत्री मंदिर चौक, रैलवे स्टैशन रोड, महावीर चौक, गुरूनानक चौक, नया बस स्टैंड स्टेडियम चौक, कलेक्ट्रेड, जय स्तम्भ चौक, स्टेडियम, बसंतपुर रोड, आर.के.नगर, वैशाली नगर, लक्ष्मी नगर, कमाला कालेज रोड आदि क्षेत्र से 146 फ्लेक्स व पोस्टर, 62 बैनर, 153 झंडी एवं 320 वाल पेंटिंग मिटाये तथा 61 अन्य, इस प्रकार कुल 742 छोटे बड़े बोर्ड हटाकर, वॉल पेंटिंग मिटाकर झंडी भी निकाली गई। उक्त कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।