राजस्थान में हुई अनोखी घटना, पाताल में समाई धरती, 200 फीट जमीन का गहरा गड्ढा बना रहस्य

राजस्थान : बीकानेर के लूणकरनसर तहसील के सहजरासर गांव में लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब अचानक ही यहां मैदान में दो सौ फ़ीट का एक गड्ढा बन गया. इस गड्ढे को देखने हर दिन दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. भारत में कब किस चीज को लेकर लोग कहानियां बनाकर फैला देते हैं, कहा नहीं जा सकता.

राजस्थान में हुई अनोखी घटना, पाताल में समाई धरती, 200 फीट जमीन का गहरा गड्ढा बना रहस्य

राजस्थान : बीकानेर के लूणकरनसर तहसील के सहजरासर गांव में लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब अचानक ही यहां मैदान में दो सौ फ़ीट का एक गड्ढा बन गया. इस गड्ढे को देखने हर दिन दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. भारत में कब किस चीज को लेकर लोग कहानियां बनाकर फैला देते हैं, कहा नहीं जा सकता. एक छोटे से पत्थर को भी अगर किसी कहानी के साथ पौराणिक बता दिया जाए, तो लोग उसमें अपनी आस्था बसा लेते हैं. इस आस्था के चक्कर में वो अपनी सेफ्टी का भी ध्यान नहीं रखते. पंद्रह अप्रैल के दिन अचानक ही रात को सहजरासर गांव के नजदीक एक खेत में विशाल गड्ढा बन गया. इस खतरनाक गड्ढे को कुछ लोग पाताल का रास्ता बता रहे हैं.

जमीन के धसने से इस जगह पर डेढ़ से दो सौ फ़ीट लंबा-चौड़ा एक गड्ढा बन गया है. इसकी गहराई भी करीब सौ फ़ीट बताई जा रही है. इस गड्ढे को देखने के लिए हर दिन दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस गड्ढे के कई वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं. इसकी चर्चा को देखते हुए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल इस गड्ढे में घुसने की कोशिश करते भी नजर आ रहे हैं.

अभी तक नहीं सुलझा रहस्य

ये गड्ढा 15 अप्रैल को बना है. शुरुआत में इसकी जांच करने खान एवं भू विज्ञान के वैज्ञानिक आए थे. लेकिन उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया. ऐसे में उन्होंने जीसीआई के वैज्ञानिकों द्वारा इसकी जांच करवाने का सुझाव दिया था. जिला कलेक्टर को भी इसे लेकर चिट्ठी लिखी गई लेकिन कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई है. वहीं आसपास के लोगों के बीच अब इस गड्ढे को लेकर कई तरह की कहानियां फैलने लगी है. कुछ लोग इसे नर्क तो कुछ पाताल लोक का रास्ता बता रहे हैं.

उमड़ रही लोगों की भीड़

इस गड्ढे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने की होड़ लग गई है. कई लोग यहां आकर इसकी शूटिंग कर रहे हैं. वीडियो को वायरल करने के चक्कर में कई युवा जान को खतरे में डाल इसके अंदर घुसने का प्रयास करते नजर आए. प्रशासन ने अब लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहां धारा 144 लगा दिया है. बिना अनुमति कोई भी इस इलाके में नहीं जा सकता. अगर कोई ऐसा करते पकड़ा गया तो उसे दो साल की सजा या जुर्माना हो सकता है.

https://www.instagram.com/reel/C5_i60ZShnr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c11eba50-421c-4eb0-a514-08d068b39cfc