शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर पुलिस ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 18 मार्च। अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के कुल 11 प्रकरण में 11 आरोपियों के विरूद्ध 34 (2), 34 (1) के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 258 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 8 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया। वहीं बिक्री रकम भी जब्त किया। इसके साथ ही 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 7 प्रकरणामें 7 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। वहीं जुआ, सट्टा-पट्टी के 11 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के कब्जे से 11140 रुपए एवं 23 नग सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ प्रतिशोध अधिनियम धारा के तहत कार्रवाई की। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदशन में अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्रवाई करने जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश किया गया था। जिसके तहत 15 मार्च को थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34 (2) के 03 प्रकरण, 36 (च) के 01 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34 (2) के 01 प्रकरण, 34 (1) 03 प्रकरण, ओपी सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 34 (2) के 01 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 36 (च) के 02 प्रकरण, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 36 (च) के 01 प्रकरण, ओपी तुमडीबो पुलिस द्वारा 36 (च) के 01 प्रकरण, 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कुल 06 प्रकरणों पर 06 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने की सुविधा मुहैया कराने वालों के विरूद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरणों में 7 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कागज में अंको सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर लोगों को सट्टा-पट्टी नामक खेल खेलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, छुरिया पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, डोंगरगांव पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, कोतवाली पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में 02 व्यक्ति, सोमनी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति कुल 10 प्रकरणों में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिशोध अधि. 2022 की धारा 06 के तहत कार्रवाई की गई। थाना लालबाग पुलिस द्वारा 52 पत्तीताश पर रूपये पैसे का दांव लगा कर जुआ खेलने वाले एक आरोपी के कब्जे से 1000 रुपए एवं 52 पत्तीताश जब्त कर छग जुआ प्रतिशोध अधि. की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई।

शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर पुलिस ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ संवाददाता राजनांदगांव, 18 मार्च। अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के कुल 11 प्रकरण में 11 आरोपियों के विरूद्ध 34 (2), 34 (1) के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 258 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 8 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया। वहीं बिक्री रकम भी जब्त किया। इसके साथ ही 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 7 प्रकरणामें 7 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। वहीं जुआ, सट्टा-पट्टी के 11 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के कब्जे से 11140 रुपए एवं 23 नग सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ प्रतिशोध अधिनियम धारा के तहत कार्रवाई की। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदशन में अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्रवाई करने जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश किया गया था। जिसके तहत 15 मार्च को थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34 (2) के 03 प्रकरण, 36 (च) के 01 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34 (2) के 01 प्रकरण, 34 (1) 03 प्रकरण, ओपी सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 34 (2) के 01 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 34 (1) के 01 प्रकरण, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 36 (च) के 02 प्रकरण, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 36 (च) के 01 प्रकरण, ओपी तुमडीबो पुलिस द्वारा 36 (च) के 01 प्रकरण, 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कुल 06 प्रकरणों पर 06 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने की सुविधा मुहैया कराने वालों के विरूद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 7 प्रकरणों में 7 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कागज में अंको सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर लोगों को सट्टा-पट्टी नामक खेल खेलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, छुरिया पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, डोंगरगांव पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, कोतवाली पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में 2 व्यक्ति, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में 02 व्यक्ति, सोमनी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति कुल 10 प्रकरणों में 10 व्यक्तियों के विरूद्ध छग जुआ प्रतिशोध अधि. 2022 की धारा 06 के तहत कार्रवाई की गई। थाना लालबाग पुलिस द्वारा 52 पत्तीताश पर रूपये पैसे का दांव लगा कर जुआ खेलने वाले एक आरोपी के कब्जे से 1000 रुपए एवं 52 पत्तीताश जब्त कर छग जुआ प्रतिशोध अधि. की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई।