कोरोनाकाल में हुई थी मौत, अब जाके हुआ अंतिम संस्कार...

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में 2020-21 के कोविड काल से लावारिस पड़ी लाशों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। करीब एक हजार से ज्यादा दिनों के इंतजार के बाद प्रशासन ने देवेंद्र नगर स्थित मुक्ति-धाम में इन्हें अंतिम विदाई दे दी।

कोरोनाकाल में हुई थी मौत, अब जाके हुआ अंतिम संस्कार...

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में 2020-21 के कोविड काल से लावारिस पड़ी लाशों का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। करीब एक हजार से ज्यादा दिनों के इंतजार के बाद प्रशासन ने देवेंद्र नगर स्थित मुक्ति-धाम में इन्हें अंतिम विदाई दे दी।

इन लाशों में से दो के परिजनों का तो प्रशासन ने पता लगवा लिया, लेकिन बाद में उन्होंने लाश लेने से इनकार कर दिया। परिजन ने अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई। वहीं एक अन्य के परिजनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस वजह से उसकी एक बोन सुरक्षित रखी गई है।

तीनों मृतकों की पहचान दुकलहीन बाई, जवार सिंह और पंकज कुमार के रूप में हुई थी। इनमें से जवार सिंह और पंकज कुमार ने 2020 के कोविड के दौरान दम तोड़ा था। वहीं, दुकलहीन बाई की 21 मई 2021 को मौत हुई, जिसके बाद से उसकी लाश मेकाहारा में थी।

इन सबके के लिए अस्पताल मैनेजमेंट ने SDM रायपुर को अंतिम संस्कार के लिए पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पूरा सिस्टम इन तीनों की लाशों को एक किनारे स्ट्रेचर में लिटाकर भूल गया।