अमेरिका वाले Airpods Pro मिल रहे हैं 1400 रुपए में, घर बैठे करें ऑर्डर

Airpods Pro 1400 : Airpods Pro खरीदना चाहते हैं तो हम एक नया तरीका बताने वाले हैं। इसकी मदद से आपको 1400 रुपए में एयरपोड्स मिल सकते हैं। लेकिन ये ओरिजनल नहीं होंगे। लेकिन काफी अच्छी साउंड क्वालिटी मिलने वाली है।

अमेरिका वाले Airpods Pro मिल रहे हैं 1400 रुपए में, घर बैठे करें ऑर्डर

Airpods Pro 1400 : Airpods Pro खरीदना चाहते हैं तो हम एक नया तरीका बताने वाले हैं। इसकी मदद से आपको 1400 रुपए में एयरपोड्स मिल सकते हैं। लेकिन ये ओरिजनल नहीं होंगे। लेकिन काफी अच्छी साउंड क्वालिटी मिलने वाली है। Apple Airpods Pro (2nd Generation) अगर आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो करीब 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन एक नई साइट की जानकारी मिली है जो Airpods Pro काफी सस्ते बेच रही है। लेकिन आपको हम पहले ही बता दें कि ये Apple Airpods नहीं हैं। बल्कि ये सिर्फ Airpods हैं, यानी आपको डिजाइन तो बिल्कुल वैसा ही मिलने वाला है। हालांकि साउंड क्वालिटी में आपको बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा।

Finebuy नाम की साइट से आप गैजेट्स को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस की MRP 7,999 रुपए है और आप इसे डिस्काउंट के बाद 1,399 रुपए में खरीद सकते हैं। सेलर दावा करता है कि आपको इसमें साउंड क्वालिटी काफी अच्छी मिलने वाली है। यानी आप सॉन्ग या म्यूजिक सुनेंगे तो ANC भी मिलेगा। ऐसा बॉक्स पर भी मेंशन किया गया है कि इसमें 100% ANC दिया जाता है जो इस लिहाज से काफी अच्छा साबित होते हैं।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन-

स्पेसिफिकेशन पढ़ने के बाद पता चलता है कि इसमें एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन मिलता है। साथ ही ट्रांसपेरेसी मोड भी दिया जाता है। वायरलेस चार्जिंग केस 24 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलता है। सेलर दावा करता है कि ये अमेरिकन साउंड देने वाला प्रोडक्ट है। यानी बिल्कुल ओरिजनल एयरपोड्स जैसा साउंड आपको इसमें मिलने वाला है। ऐसे में आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Apple Airpods Pro 2nd Generation-Apple Airpods Pro को आप खरीदेंगे तो करीब 25 हजार रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही इसमें आपको कई कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं। iPhone यूजर्स के लिए ये प्रोडक्ट काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है। क्योंकि इसमें हर ऑप्शन आपको दिया जाता है। लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं। बाकि बिल्ड क्वालिटी से लेकर साउंड क्वालिटी तक में इसका कोई मुकाबला नहीं है।