Vivo V50e भारत में जल्द लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
Vivo V50e Launch date in india : Vivo V50e की भारत में लॉन्च होने वाली तारीख तय हो गई है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इसे भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के बारे में पिछले कुछ हफ्ते से काफी चर्चाएं हो रही है. वीवो ने इसी साल फरवरी के महीने में Vivo V50 को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसी स्टैंडर्ड की लाइनअप में Vivo V50e को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Vivo V50e Launch date in india : Vivo V50e की भारत में लॉन्च होने वाली तारीख तय हो गई है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. इसे भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के बारे में पिछले कुछ हफ्ते से काफी चर्चाएं हो रही है. वीवो ने इसी साल फरवरी के महीने में Vivo V50 को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसी स्टैंडर्ड की लाइनअप में Vivo V50e को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
वीवो के इस फोन यानी Vivo V50e को भारत में 10 अप्रैल 2025 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस बात की आधिकारिक जानकारी वीवो ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक लेटेस्ट पोस्ट करके दी है. इसके अलावा वीवो के इस अपकमिंग फोन का एक लैंडिंग पेज भी रिवील किया गया है, जिसके जरिए पता चला है कि कंपनी इस फोन को पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

Vivo V50e के कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन का माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर रिवील किया गया था, जिससे पता चलता है कि इसकी बिक्री भी फ्लिपकार्ट पर होगी. माइक्रोसाइट से पता चला है कि इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP का Sony IMX882 मेन सेंसर दिया जाएगा, जो ऑब्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा इस फोन के पिछले हिस्से पर एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी होगा, जो 116 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा.
हालांकि, इस फोन का दूसरा बैक कैमरा कितने मेगापिक्सल का होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फोन के पिछले हिस्से पर दो कैमरा सेंसर्स के अलावा एक ऑरो लाइट फीचर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूज़र्स घोर अंधेरे क्षेत्र में भी अच्छी पिक्चर्स खरीद पाएंगे.
इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया था कि इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 50MP का एक फ्रंट कैमरा सेंसर दे सकती है. इस फोन के पिछले और अगले दोनों ओर की कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता दी जा सकती है. इस फोन में पानी और धूल से बचने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी जा सकती है. इसके अलावा फोन में AI Image Expander, AI Note Assist, Circle to Search और AI Transcript Assist जैसे कई एआई फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
Vivo V50e की संभावित कीमत
फोन में क्वॉर्ड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और इसकी मोटाई भी 7.3mm होगी. इसका मतलब है कि यह एक स्लिम फोन होगा. फोन में 6.77 इंच की 1.5K स्क्रीन दी जा सकती है. इनके अलावा इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 SoC चिपसेट दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. फोन में 5,600mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन कर सकता है. भारत में इस फोन की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच में हो सकती है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com