रायपुर नगर निगम में कड़ा नियम: सदन में नाश्ता और भोजन प्रतिबंधित
रायपुर : नगर निगम में सदन के सदस्य अब सदन में चाय,नाश्ता और भोजन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा उनके मोबाइल के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. सदन में कोई सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसका मोबाइल जब्त किया जाएगा. रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने यह बयान दिया है.
रायपुर : नगर निगम में सदन के सदस्य अब सदन में चाय,नाश्ता और भोजन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा उनके मोबाइल के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. सदन में कोई सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसका मोबाइल जब्त किया जाएगा. रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर ने यह बयान दिया है. उन्होंने नगर निगम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी है. 28 मार्च को रायपुर नगर निगम का बजट पेश किया जाना है. उससे पहले इस नए नियम की जानकारी दी गई है.
बजट की तैयारियों के बीच बयान: रायपुर नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि काफी लंबे समय बाद निगम के सदन की कई व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब सदन के भीतर सदस्यों के चाय, नाश्ता और भोजन पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा मोबाइल के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. यदि कोई सदस्य मोबाइल का इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसका मोबाइल जब्त किया जाएगा. यह सारी व्यवस्थाएं सदन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए की गई है.
बीते 15 सालों से सदन में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अब इस सदन के सीट और कारपेट को बदलने काम किया जा रहा है. इसे आधुनिक रूप देने की कोशिश की जा रही है. आने वाले समय में स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिससे पता चल सके कि कौन सा सदस्य सवाल कर रहा है, और कौन जवाब दे रहा है.- सूर्यकांत राठौर, सभापति, रायपुर नगर निगम
बजट के बारे में दी जानकारी: सूर्यकांत राठौर ने बताया कि 28 मार्च को होने वाली सामान्य सभा के दौरान तीन प्रमुख एजेंडा हैं. सबसे पहले प्रश्नोत्तर कल होगा. उसके बाद रायपुर महापौर मीनल चौबे बजट पेश करेंगी और इसके बाद निगम बॉन्ड प्रस्तुत किया जाएगा. विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा, विपक्ष को कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया जाएगा कि उनकी संख्या कम है. बस विपक्ष किसी मुद्दे को लेकर तर्क के साथ अपनी बात रखेगा , तो उसे पूरा समय चर्चा के लिए दूंगा.
"90 फीसदी पार्षद नए": सूर्यकांत सूर्यकांत राठौर ने यह भी कहा कि इस बार सदन में जीत कर आने वाले 90 फीसदी पार्षद नए हैं. ऐसे में उन्हें निगम के नियम की जानकारी कम है. इसलिए इन पार्षदों को एक संविधान की पुस्तक दी जाएगी. इसके अलावा इन्हें निगम के कार्यों की जानकारी देने के लिए व्यवस्था की जाएगी, जिसके तहत दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर से ट्रेनर रायपुर बुलाए जाएंगे. इस दौरान यह ध्यान देना होगा कि उस ट्रेनर को अच्छी हिंदी आती हो, ये इन पार्षदों को निगम के नियम के बारे में जानकारी देंगे. इसके लिए निगम आयुक्त को पत्र लिखा गया है.
आगामी 2 महीने के भीतर दूसरी सामान्य सभा की बैठक भी बुलाई जाएगी. हम विधानसभा सचिव से मुलाकात कर वहां की प्रक्रिया को समझेंगे और उनमें से जो व्यवस्था निगम में लागू की जा सकती है उस पर अमल करेंगे- सूर्यकांत राठौर, सभापति, रायपुर नगर निगम
इस बार नगर निगम में 70 में से 60 भाजपा के पार्षद हैं. ऐसे में उन्हें संभालना सभापति के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है, इस सवाल के जवाब में सूर्यकांत राठौर ने कहा कि भले ही हमारे भाजपा 60 पार्षद हैं, लेकिन भाजपा अनुशासन से चलने वाली पार्टी है. यही वजह है कि हमारे पार्षद भी अपनी मर्यादा और अनुशासन के साथ अपनी बात रखेंगे.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com