इंदिरा फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित "शक्ति अभियान" कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा में किया गया

सरगुजा : इंदिरा फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित "शक्ति अभियान" कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रभारी अवंतिका तिवारी, सरगुजा से प्रीतिका विश्वकर्मा एवं प्रवक्ता के रूप में साक्षी अग्रवाल और साइबर वॉलंटियर अतुल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त बनाना,

इंदिरा फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित "शक्ति अभियान" कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा में किया गया

सरगुजा : इंदिरा फेलोशिप के तत्वावधान में आयोजित "शक्ति अभियान" कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रभारी अवंतिका तिवारी, सरगुजा से प्रीतिका विश्वकर्मा एवं प्रवक्ता के रूप में साक्षी अग्रवाल और साइबर वॉलंटियर अतुल गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त बनाना, उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना और उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से इंदिरा फेलो शामिल हुए, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए समाज में बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई।

अवंतिका तिवारी ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने पर जोर देते हुए कहा कि एक सशक्त समाज की नींव तभी रखी जा सकती है, जब महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने इंदिरा फेलोशिप के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक सेवा और नेतृत्व में आगे बढ़ने का मंच मिलने की बात कही साथ ही उनके द्वारा राजनीति में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु अपील की गई। 

प्रीतिका विश्वकर्मा ने कहा कि शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सहायता हेतु टीम गठित किए जा रहे हैं, जहां महिलाओं को आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जाएगा। 

साक्षी अग्रवाल ने महिलाओं की सामाजिक स्थिति को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों और आत्मनिर्भरता के लिए संगठित होकर आगे आना होगा। उन्होंने घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव और साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

साइबर वॉलंटियर और समाजसेवी अतुल गुप्ता ने महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा बेहद आवश्यक है, ताकि महिलाएं ऑनलाइन धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और साइबर अपराधों से बचाव कर सकें। उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन 181 जैसी सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी साथ उनके द्वारा यह कहा गया कि हमारी विचारधारा सभी के लिए सामन है महिला सशक्तिकरण एवँ सुरक्षा हेतु हम सभी उचित मंच एवं संसाधनो विचारपूर्वक उपयोग करेंगे जिससे अधिकतम संख्या तक हमारी बात यथावत पहुंच सके एवं समाज में सकारात्मक बदलाव देखा जा सके।

कार्यक्रम के समापन पर द्वितेंद्र मिश्रा जी, मधु सिंह जी, संध्या रवानी जी और हेमंत सिंहा जी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके उपरांत सभी विशिष्ट अतिथियों के आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

- अतुल गुप्ता