कुख्यात गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत
Aman Saw killed : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. रांची में कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव को झारखंड पुलिस रायपुर जेल से झारखंड लेकर आ रही थी. इस दौरान गाड़ी पलटने के बाद अपराधी अमन साव भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. जिसमें अमन मारा गया है.

Aman Saw killed : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. रांची में कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव को झारखंड पुलिस रायपुर जेल से झारखंड लेकर आ रही थी. इस दौरान गाड़ी पलटने के बाद अपराधी अमन साव भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. जिसमें अमन मारा गया है.
7 मार्च को रांची में दिनदहाड़े बदमाश एक कोयला कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस इस हमले में अमन साव गैंग का हाथ होना बता रही। इसी केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को अपने साथ लेकर झारखंड लेकर जा रही थी.
अमन साव पर 50 से अधिक मामले है दर्ज
अमन साव पर 50 से अधिक मामले रांची सहित राज्य के अगल-अलग थानों में दर्ज हैं। अमन साव का गिरोह रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए सक्रिय है। गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों को रंगदारी के लिए टारगेट कर रहा है। अगर इन्हें रंगदारी नहीं मिलती है तो गिरोह के गुर्गे या तो उन कारोबारियों के दफ्तर पर फायरिंग कर धमका रहे हैं या फिर उन्हें ही गोली मार रहे हैं।
पिछले 6 माह में रंगदारी मांगने और गोली चलाने के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। रायपुर में एक कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव रायपुर के जेल में बंद था, जहां से झारखंड पुलिस उसे रांची में फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी. इस दौरान मुठभेड़ में वह मारा गया.(एजेंसी)