शाहरुख खान के ‘मन्नत’ पर विवाद गहराया, 23 को अगली सुनवाई

Controversy over Shahrukh Khan Mannat : मुंबई में शाहरुख खान का घर मन्नत किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं। फैन्स शाहरुख की एक झलक पाने के लिए घंटों इसके बाहर खड़े रहते हैं, लेकिन अब खबर है कि मन्नत में रिनोवेशन का काम शुरू होगा। ऐसे में शाहरुख अपने परिवार के साथ मन्नत से शिफ्ट होने जा रहे हैं।

शाहरुख खान के ‘मन्नत’ पर विवाद गहराया, 23 को अगली सुनवाई

Controversy over Shahrukh Khan Mannat : मुंबई में शाहरुख खान का घर मन्नत किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं। फैन्स शाहरुख की एक झलक पाने के लिए घंटों इसके बाहर खड़े रहते हैं, लेकिन अब खबर है कि मन्नत में रिनोवेशन का काम शुरू होगा। ऐसे में शाहरुख अपने परिवार के साथ मन्नत से शिफ्ट होने जा रहे हैं।

शाहरुख खान के मन्नत के मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, पिछले दिनों रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि मन्नत में दो फ्लोर्स और बनाए जाएंगे। गौरी खान ने इसके लिए महाराष्ट्र कोस्टल मैनेजमेंट अथॉरिटी से इसकी परमिशन ले ली है। वहीं अब कहा जा रहा कि मन्नत के रिनोवेशन प्लान सही नहीं है। ऐसे में एक कार्यकर्ता ने इस रिनोवेशन प्लान में उल्लंघन का आरोप लगाया है, और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

बार एंड बेंच ने सोमवार को बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने शाहरुख खान और महाराष्ट्र कोस्टल मैनेजमेंट अथॉरिटी पर पर मन्नत के रिनोवेशन के लिए कोस्टल रेगुलेशन जोन की मंजूरी नहीं ली है। उनका कहना है कि मन्नत, ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर है ऐसे में इसलिए किसी भी तरह के रिनोवेशन के लिए परमिशन की जरूरत होती है जो शाहरुख ने नहीं ली है।

इतना ही नहीं, संतोष ने शाहरुख पर लोगों के लिए बने 12 वन-बीएचके फ्लैट्स को एक घर में बदलने का आरोप भी लगाया है। ऐसे में एनजीटी ने संतोष से सबूत मांगे हैं। एनजीटी ने कहा, "चार हफ्ते के अंदर-अंदर सबूत जमा करें। यदि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे तो इस अपील को खारिज करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।" बता दें, एनजीटी इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को करेगा।(एजेंसी)