चांद पर प्यार की चाहत! गर्लफ्रेंड के लिए NASA में घुसा आशिक, पुलिस को बताया- जानू का मन था!

Lovers Stolen Lunar Rock from NASA : इंसान जब प्यार में होता है, तो चांद-तारे तोड़कर लाने की वादे करता है लेकिन एक प्रेमी ने वाकई ऐसा करने की हिम्मत दिखाई. ये घटना आज से करीब 23 साल पहले साल 2002 में घटी थी.

चांद पर प्यार की चाहत! गर्लफ्रेंड के लिए NASA में घुसा आशिक, पुलिस को बताया- जानू का मन था!

Lovers Stolen Lunar Rock from NASA : इंसान जब प्यार में होता है, तो चांद-तारे तोड़कर लाने की वादे करता है लेकिन एक प्रेमी ने वाकई ऐसा करने की हिम्मत दिखाई. ये घटना आज से करीब 23 साल पहले साल 2002 में घटी थी. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA की सिक्योरिटी को धता बताते हुए इस प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मन की मुराद पूरी की थी और उसके लिए 17 पाउंड का वो पत्थर चुरा लिया, जो चांद से लाया गया था.

NASA के इंटर्न थैड रॉबर्ट्स ने अपनी प्रेमिका के लिए जो कारनामा किया, वो इंटरनेशनल सुर्खियों में रहा, उसने और उसके साथियों ने Houston के Johnson Space Center से जो लूनर पत्थर चुराए, उनकी कीमत लगभग 21 मिलियन डॉलर थी. जब पुलिस ने उसे इस चोरी के इल्जाम में पकड़ा तो उसने इसके पीछे की जो वजह बताई, उसे सुनकर पुलिस भी एक बार तो दंग रह गई.

कैसे हुई ‘चांद‘ की चोरी

थैड रॉबर्ट्स उस वक्त 24 साल का था. उसने चोरी करने के लिए पूरी योजना बनाई. इसके लिए उसने सुरक्षा कैमरे रीप्रोग्राम किए, नेओप्रीन बॉडीसूट पहने और NASA के असली बैज भी हासिल कर लिए. उसके साथ उसकी प्रेमिका टिफनी फाउलर और एक दूसरा इंटर्न शे सौर भी मौजूद था. तीनों ने मिलकर Building 31 में घुसपैठ की, जहां चांद के पत्थर रखे थे. थैड और टिफनी अंदर गए, जबकि शे बाहर सुरक्षा पर नजर रख रहा था. उन्होंने एक 600 पाउंड का ताला तोड़ कर चांद के अनमोल पत्थर चुरा लिए.

बेबी के लिए चुराया चांद का टुकड़ा

थैड और टिफनी एक-दूसरे के प्यार में थे. थैड ने कहा कि उसने ये चोरी प्यार में की. उसने बताया कि उसके सोचा –बेबी, मैं तुम्हें चांद दूंगा और ये हमारे रिश्ते की रोमांटिक शुरुआत होगी. थैड ने एक बार बताया कि उसने चांद के पत्थरों को अपने बिस्तर के नीचे रखा ताकि वे हम चांद पर अंतरंग पलों का आनंद ले सकें. वो इसे प्यार का प्रतीक मानते हैं. हालांकि ये थैड का कहना था लेकिन क्या वाकई ये सब उसने सिर्फ प्यार में किया?

क्या था असली मकसद?

FBI की जांच में पता चला कि उसके पास चांद के पत्थरों को बेचने की योजना भी थी. एक संभावित खरीदार बेल्जियम से था, जो प्रति ग्राम $1,000 से $5,000 तक देने को तैयार था. ऐसे में जब खरीदार को चोरी की शंका हुई तो उसने खुद FBI को सूचित कर दिया. हैरानी की बात ये रही कि बाद में जब थैड ने चोरी स्वीकार की तो उसे 8 साल की सजा हुई.

6 साल जेल में बिताने के बाद, उसे 2008 में जल्दी रिहा कर दिया गया. उसकी प्रेमिका टिफनी और शे को 180 दिन नजरबंदी, 150 घंटे सामाजिक सेवा, तीन साल के प्रतिबंध के अलावा NASA को 9,000 डॉलर का मुआवजा देने की सजा हुई. दिलचस्प ये भी रहा कि चांद-तारों की बाद करने वाले इस प्रेमी जोड़े ने चोरी के बाद कभी मुलाकात तक नहीं की. उनकी अनोखी कहानी को बेन मेजरिच ने साल 2011 में ‘Sex on the Moon’ नाम की किताब में लिखा.(एजेंसी)