नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक सहित सभी पंचों ने लिया शपथ
डौंडीलोहारा : ग्राम पंचायत भीमाटोला में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक सहित सभी पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
गांव के विकास जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर ग्रामवासियों की सेवा करना मेरा उद्देश्य :- श्रीमती गोमती सुखित नायक (नवनिर्वाचित सरपंच)
डौंडीलोहारा : ग्राम पंचायत भीमाटोला में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक सहित सभी पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सभी जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया। सरपंच श्रीमती गोमती सुखित नायक ने कहा कि पंचायत की प्राथमिकता गांव में साफ-सफाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना होगा।
उन्होंने पारदर्शिता और ईमानदारी से विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया। पंचों ने भी ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पंच ललिता मालेकर,हेमा बाई,तुलसी बाई,खिलेंद्र कुमार, आसिब खान, झमती बाई,महेंद्र कुमार,उषा बाई,परमेश्वर सिंह,अंकुश कुमार,श्याम बाई, सकून बाई,पुनिया बाई उपस्थित रहे।
श्री मति गोमती सुखित नायक
+917879249953
khulasapost@gmail.com