गाजा में राहत की सांस: हमास ने छोड़े 7 बंधक, 13 और रिहा होंगे इजराइल में जश्न का माहौल
गाजा : लंबे समय बाद गाजा में खुशहाली लौटती नजर आ रही है। यहां हमास ने 7 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है और 13 को जल्द रिहा करने की बात कही है। हमास ने इनके नाम भी जारी कर दिए हैं। बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल में जश्न जारी है।
गाजा : लंबे समय बाद गाजा में खुशहाली लौटती नजर आ रही है। यहां हमास ने 7 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है और 13 को जल्द रिहा करने की बात कही है। हमास ने इनके नाम भी जारी कर दिए हैं। बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल में जश्न जारी है। रविवार रात से इजराइली नागरिक राजधानी तेल अवीव में जुटे हुए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इजराइल पहुंचे हैं। खुद बेंजामिन नेतन्याहू उन्हें रिसीव करने बेन गुरियन एयरपोर्ट पहुंचे।
इजराइली सेना ने कहा कि सातों बंधक इजराइल पहुंच चुके हैं। उनके परिवारों से मिलाने के लिए दक्षिणी इजराइल स्थित सैन्य अड्डे पर भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से इजराइली अस्पतालों में ले जाया जाएगा।वहीं इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हमास की कैद से रिहा हुए बंधकों के लिए लेटर लिखा है। हिब्रू में लिखे गए इस लेटर में कहा गया है,
इजराइल के पूरे लोगों की ओर से, आपका स्वागत है! हम आपका इंतजार कर रहे हैं। हम आपको गले लगाते हैं। नेतन्याहू के ऑफिस ने इस पर्सनल नोट की तस्वीर शेयर की है। इसमें कहा गया है कि रिहाई के बाद दिए जाने वाले इस वेलकम किट में कपड़े, लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसी चीजें शामिल हैं।(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com